दो और दो कितने होते हैं….सर चार, ठीक है बेटा तुम हो गए पास
सीतापुर: दो और दो कितने होते हैं बेटा…. सर, चार। बेटा तुम पास हो गए हो। इसी तरह खूब मेहनत करो। कुछ इस तरह से सवाल गुरुजी guruji ने बच्चों से पूछे। बच्चों ने भी सवालों questions का बखूबी जवाब दिया।फिर गुरुजी guruji ने उनको शाबासी देते हुए उन्हें पास कर दिया। यह नजारा परिषदीय विद्यालयों में मौखिक परीक्षा Exam के पहले दिन दिखाई पड़ा।
परिषदीय विद्यालयों vidalaya की अर्धवार्षिक परीक्षा Exam सोमवार से दो पालियों में प्रारंभ हुई। पहले दिन मौखिक परीक्षा हुई। इसमें शिक्षकों teacher ने छात्र-छात्राओं को अपने पास बुलाया।
बच्चों से किताब पढ़वाई। मौखिक तौर पर जोड़, घटाना, गुणा, भाग के बारे में पूछा।
बच्चों ने भी कुछ समय लेते हुए इनके जवाब दिए। इससे बच्चे काफी प्रसन्न नजर आए। गुरुजी guruji ने इन बच्चों का प्रदर्शन एक शीट पर अंकित कर दिया। यही नजारा जिले district के करीब 2500 परिषदीय विद्यालयों vidalaya में दिखाई दिया। इसके अलावा कक्षा छह से आठ तक मेंं कला, खेल, शारीरिक शिक्षा, स्काउटिंग की परीक्षा हुई। बीएसए BSA अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पहले दिन विद्यालयों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।