‎LPG Cylinder Price 2025: नए साल पर मिली बड़ी राहत, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, अब इतने रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर 

By Ravi Singh

Published on:

‎LPG Cylinder Price 2025: नए साल पर मिली बड़ी राहत, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, अब इतने रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर 

‎1 जनवरी 2025 से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को आखिरी 1 अगस्त 2024 को रिवाइज किया गया था।

‎सरकारी तेल कंपनियों ने नए साल पर एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाकर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। इंडियन ऑयल की आधिकारिक साइट के मुताबिक, आज यानी एक जनवरी 2025 से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है। इसका दाम प्रति सिलेंडर 14.50 रुपये घटाया है। हालांकि, कीमतों में यह कटौती सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए है। आपकी रसोई में इस्तेमाल होने वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

‎कमर्शियल सिलेंडर का अब कितना है दाम?

‎19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानों पर होता है। अब इस 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घट कर 1814 रुपये हो गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने दिसंबर 2024 में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 16.50 रुपये और नवंबर में 62 रुपये बढ़ाया था। एक अक्टूबर 2024 को यह सिलेंडर 1740 रुपये का मिल रहा था। कोलकाता में अब यह सिलेंडर 1911.00 रुपये, मुबंई में 1756.00 रुपये और चेन्नई में 1966.00 रुपये का मिलेगा।

images 1 7

‎सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। उन्होंने जनवरी 2025 में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने से पहले इसका दाम लगाया पांच महीने तक बढ़ाया था। एक दिसंबर 2024 को इसमें 16.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। एक नवंबर को इसका दाम 62 रुपये बढ़ा था। वहीं, एक अक्टूबर को 48.50 रुपये, एक सितंबर को 39 रुपये और एक अगस्त 2024 को 6.50 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से दाम बढ़ा था।

‎रसोई गैस सिलेंडर कितने का मिल रहा है?

‎आम जनता की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमतों में कई महीनों से कोई बदलाव नहीं हो रहा है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर फिलहाल 803.00 रुपये का है। वहीं, कोलकाता में यह 829.00 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में इसकी कीमत 802.50 रुपये है। चेन्नई की बात करें, तो वहां रसोई गैस सिलेंडर का दाम 818.50 रुपये में मिल रहा है। उज्ज्वला के लाभार्थियों को घरेूल सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इसकी लिमिट साल में 12 सिलेंडर है यानी 12 से अधिक सिलेंडर इस्तेमाल करने पर सब्सिडी नहीं मिलेगी।

Leave a Comment