बिग ब्रेकिंग न्यूज: 17 से 20 हजार हो सकता है शिक्षामित्रों एवं अनुदेशको का मानदेय, मुख्यमंत्री योगी ने मानदेय बढ़ोत्तरी प्रस्ताव में शिक्षामित्रों एवं अनुदेशको को जोड़ने के निर्देश दिए
लखनऊ। योगी सरकार government शिक्षामित्रों और अनुदेशकों समेत प्रदेश के लगभग 8 लाख Lakh कार्मिकों के वेतन vetan और मानदेय mandey में भारी भरकम बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath ने न्यूनतम मजदूरी की दर से या उससे कम वेतन vetan पाने वाले संवर्गों के कार्मियों को एक समान 17,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह देने के निर्देश दिए हैं।
ताकि ऐसे सभी कर्मी जो इस श्रेणी में हैं, वे अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक से कर सकें।इसके लिए तैयार प्रस्ताव को वित्त विभाग vibhag से मंजूरी मिल चुकी है। अब इसे जल्द कैबिनेट cabinet से पास कराने की तैयारी है। राज्य सरकार ने अलग-अलग विभागों vibhag में तैनात संविदाकर्मियों samvida karmchariyon से लेकर आउटसोर्सिंग एजेन्सियों के माध्यम से तैनात कर्मियों व दैनिक वेतन भोगियों को केंद्र सरकार government द्वारा हाल ही में तय की गई न्यूनतम मजदूरी की राशि के बराबर वेतन या मानदेय mandey देने का निर्णय किया था।
इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath के पास मंजूरी के लिए भेजा गया। वहां से इस प्रस्ताव में कुछ और संवर्गों को भी इसका लाभ देने के उद्देश्य से उन्हें भी जोड़ने के निर्देश दिए गए। इसमें शिक्षामित्र और अनुदेशक भी शामिल हैं। सरकार का मानना है कि वर्तमान में श्रम विभाग के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत जो न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है, वह उपयुक्त नहीं है लिहाजा इसमें वृद्धि करने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार government यह कदम उठाने जा रही है।
प्रस्ताव को वित्त विभाग दे चुका है मंजूरी
● शिक्षामित्रों shikshamitro को तबादले की सुविधा के ऐलान के बाद राज्य सरकार government देने जा रही एक और बड़ी सौगात ● मुख्यमंत्री CM ने मानदेय mandey बढ़ाने के प्रस्ताव में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को भी जोड़ने के दिए निर्देश
Read More
shikshamitra mandey news : शिक्षामित्रों समेत आठ लाख कर्मियों का मानदेय बढ़ेगा