योगी सरकार की कैबिनेट बैठक प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 21 जनवरी को होगी, हो सकतें हैं बड़े फैसले
प्रयागराज: योगी सरकार Yogi government की कैबिनेट बैठक प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 21 जनवरी को होगी. इसमें सनातन बोर्ड का प्रस्ताव लाने की तैयारी है. बैठक के बाद सीएम योगी CM Yogi और पूरा कैबिनेट संगमनगरी में गंगा स्नान करेंगे।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को लेकर अखबार में छपी खबर का पूरा सच शिवकुमार मिश्रा और अभय सिंह ने बताया, वीडियो देखें
बता दें कि डीजीपी DGP महाकुंभ क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा तैनाती की जांच करेंगे और इंटेलिजेंस इनपुट्स के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करेंगे।
मेला क्षेत्र में पुलिस बल, सीसीटीवी CCTV निगरानी और अन्य व्यवस्थाओं का आकलन करेंगे, गृह विभाग के अधिकारी भी बैठक meeting में शामिल होंगे. हालिया धमकियों और संवेदनशील इनपुट्स को देखते हुए सुरक्षा हाई अलर्ट high alert पर है. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष योजनाएं yojnaon बनाई जा रही हैं।
इससे पहले डीजीपी DGP प्रशांत कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए थे. डीजीपी DGP ने बताया था कि ऐसे इनपुट्स मिल रहे हैं कि महाकुम्भ में साधु और नागा साधुओं की वेश में अपराधी और आतंकी मेले में प्रवेश कर सकते हैं. इसलिए पुलिस police ने भी अपना प्लान बदल दिया है और अब नागा साधुओं और अन्य संतों के साथ उनकी ही वेशभूषा में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि अन्य स्थलों पर भी साधु का रूप धारण कर पुलिस के जवान गस्त करते रहेंगे।