ट्रेनिंग के दौरान इंस्टाग्राम पर रील बनाना पड़ा भारी, बीएसए ने तीन शिक्षिकाओं को किया सस्पेंड

By Ravi Singh

Published on:

ट्रेनिंग के दौरान इंस्टाग्राम पर रील बनाना पड़ा भारी, बीएसए ने तीन शिक्षिकाओं को किया सस्पेंड

पुरुष हों या फिर महिलाएं। सभी लोगों पर इन दिनों रील Reel बनाने का खुमार छाया हुआ है। घर से लेकर सरकारी आफिसों में भी लोग बिना सोचे-समझे रील reel बना रहे हैं। सिपाही हों या फिर शिक्षिकाएं सभी लोगों में रील Reel बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है।कई बार रील Reel बनाने के चक्कर में लोगों पर कार्रवाई भी हो चुकी हैं, लेकिन फिर रील Reel बनाने से ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

screenshot 20250107 122621 x

यूपी UP के हापुड़ से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां विभागीय ट्रेनिंग के दौरान तीन शिक्षिकाओं ने रील बनाई और सोशल मीडिया media पर वायरल कर दी। वायरल रील Reel जब अफसरों तक पहुंची तो तीनों को सस्पेंड कर दिया गया। तीनों ने बीआरसी brc कार्यालय पर चल रही एफएलएन FLN (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) ट्रेनिंग के दौरान वीडियो video बनाई थी।

बतादें कि बीते दिनों इंस्टाग्राम Instagram पर एक वीडियो वायरल Viral हुई थी। वायरल वीडियो में तीन शिक्षिकाएं शामिल हैं। तीनों शिक्षिकाएं जिला बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के ब्लॉक हापुड़ के दो सरकारी स्कूलों school में तैनात हैं। वायरल वीडियो का बीएसए BSA ने संज्ञान लिया और पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच करने पर तीनों शिक्षिकाओं के नाम सामने आए, जिसके बाद संबंधित शिक्षिकाओं से जबाव मांगा गया। शिक्षिकाओं ने अपना पक्ष बीएसए BSA के समक्ष रखा। शिक्षिकाओं ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने यह वीडियो video प्रशिक्षण के दौरान बनाई थी।

पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से की थी शिकायत

गांव अमीपुर नंगौला के पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार त्यागी ने इस संबंध में एक शिकायत जिलाधिकारी DM हापुड़ से की थी, जिसमें बताया गया था कि शिक्षिकाएं विद्यालय vidalaya में गानों पर रील बनाती हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। बच्चों से साफ सफाई कराने एवं अध्यापन कार्य न किये जाने की भी शिकायत हुई थी।

हापुड़ बीएसए BSA रितु तोमर ने बताया, शिक्षक teacher का चरित्र समाज के लिए उदाहरण होना चाहिए, क्योंकि शिक्षक teacher के विचार-आचरण का समाज पर असर पड़ता है। इसलिए शिक्षक teacher को सतर्क रहना चाहिए। तीनों शिक्षिकाओं की वीडियो video वायरल हुई है। शिक्षिकाओं का आचरण उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के विपरीत है। तीनों शिक्षिकाओं को सस्पेंड कियागया है।

 

Leave a Comment