UP Whether Update: यूपी के कई शहरों में 12 और 13 को ओले के साथ बारिश के आसार
बादल और धुंध के कारण कड़ाके की ठंड winter पड़ रही है। कानपुर मंडल के जिलों में गुरुवार को सबसे ठंडा औरैया और इटावा रहा। शहर का न्यूनतम तापमान एयरफोर्स मौसम केंद्र पर आठ डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।मौसम विभाग ने 12 और 13 जनवरी January को ओला गिरने और स्थानीय स्तर पर हल्की और मध्यम बारिश Rain का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे ठंड winter और बढ़ जाएगी।
साथ ही नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से हिमालयी शृंखला में बर्फबारी बढ़ने के आसार हैं। इससे ठंड और गलन बढ़ेगी। सीएसए के मौसम विभाग whether department के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 जनवरी से बादल आने शुरू हो जाएंगे। इससे धुंध और कोहरा और बढ़ेगा। चार-पांच दिन धुंध-कोहरा और कड़ाके की ठंड रहने के आसार हैं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव बन रहा है। इसके साथ हवाओं का चक्रवाती घेरा बनेगा। जो नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है
UP Whether Update
वह नीचे की ओर चल रहा है। इससे हिमालयी शृंखला में बर्फबारी और बारिश Rain बढ़ जाएगी। इससे कानपुर परिक्षेत्र और गंगा के मैदानी इलाकों में ठंड winter बढ़ेगी।वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. पांडेय ने बताया कि गुरुवार को हल्की धूप निकल सकती है। इसके बाद शुक्रवार से फिर माहौल में नमी बढ़नी शुरू होगी और बादल cloud आएंगे। इससे ओले गिरने के साथ हल्की और मध्यम श्रेणी की बारिश Rain हो सकती है। इसके साथ ही राजस्थान में हवाओं का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसकी वजह से भी नमी आ रही है। जेट स्ट्रीम अभी नीचे बनी हुई हैं। इस वजह से आगे भी पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि चक्रवाती घेरों के खत्म होने के बाद उत्तर पश्चिमी हवाओं में निरंतरता आएगी जिससे ठंड winter और गलन बढ़ेगी।