उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए गुड न्यूज, शिक्षा महानिदेशक ने जिलाधिकारियों को भेजे यह निर्देश
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के शिक्षामित्रों shikshamitro के लिए अच्छी खबर है। शिक्षामित्रों shikshamitro को अपने घर के नजदीकी स्कूल School में वापसी के लिए जिले स्तर पर ही तबादले किए जाएंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं।
बीते नौ दिसंबर को मूल विद्यालय mool vidyalaya या घर के नजदीकी विद्यालय vidyalaya में वापसी का शासनादेश जारी कर दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि शिक्षा मित्रों shikshamitro को पहले मूल विद्यालय mool vidyalaya में भेजा जाएगा। मूल विद्यालय mool vidyalaya में यदि पहले से ज्यादा शिक्षक Teacher हैं तो उनको नजदीकी विद्यालय में तैनाती दी जाएगी। वहीं महिला शिक्षकों Teacher’s को उनकी ससुराल के नजदीकी विद्यालयों vidyalaya में तैनाती का विकल्प भी दिया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा, महानिदेशक मोनिका रानी Monika rani का कहना है कि ये तैनाती जिला स्तर से की जाएगी। जिलाधिकारी DM की अध्यक्षता में समिति ही उनको तैनाती देगी। इस बाबत जिलाधिकारियों DM को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सपा सरकार Government में प्रदेश Pradesh के करीब 1.37 लाख शिक्षामित्रों shikshamitro को शिक्षक बनाया गया था। शिक्षक बनने पर उनको दूसरे ब्लॉक में पोस्टिंग दी गई थी। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट SC के आदेश पर उनका बतौर शिक्षक किया गया समायोजन samayojan रद कर दिया गया। वे फिर से शिक्षामित्र shikshamitra बन गए लेकिन अपने मूल विद्यालय mool vidyalaya से दूर हो गए। सरकार Government ने 2018 में शिक्षामित्रों shikshamitro को अपने मूल विद्यालय mool vidyalaya में आने का मौका दिया था। करीब 1 लाख शिक्षामित्र उस समय वापस आ गए। बाकी करीब 35 हजार शिक्षामित्र shikshamitra शिक्षक बनने उम्मीद में अपने मूल विद्यालय में नहीं आए।