Holiday: यूपी में महाकुंभ के अगले दो स्नान पर छुट्टी ? माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर स्कूल-ऑफिस बंद
संत रविदास जयंती और माघ पूर्णिमा इस बार 12 फरवरी 2025 को है और 26 फरवरी को महाशिव रात्रि है. दोनों ही दिन शाही स्नान हैं. अगर आपके मन यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस दिन सरकारी छुट्टी रहेगी? यानी बैंक, कॉलेज स्कूल और दूसरे संस्थान बंद रहेंगे, तो आपको बता दें कि सरकार द्वारा जारी अवकाश कलेंडर में 12 फरवरी 2025 को छुट्टी दिखाई गई है. लेकिन यह अनिवार्य छुट्टी नहीं बल्कि वैकल्पिक है. जिसे निर्बंधित छुट्टी भी कहा जाता है.
निर्बंधित/प्रतिबंधित छुट्टी
प्रतिबंधित अवकाश यानी निर्बंधित छुट्टी लेने वैकल्पिक होता है. कर्मचारी चाहें तो यह छुट्टी ले भी सकते हैं और नहीं भी भी. यह एक सवेतन अवकाश ( Holiday with Pay) होता है. इस तरह के अवकाश को लेने के लिए नियोक्ता ( Employer) की मंजूरी लेनी पड़ती है. प्रतिबंधित अवकाश अलग-अलग धर्मों और संस्कृति और क्षेत्रीय प्रथाओं और त्योहारों पर आधारित होता है इसलिए देश के हर क्षेत्र में मान्य नहीं होता है।
स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे या नहीं
12 जनवरी को संत रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा क्योंकि एक प्रतिबंधित अवकाश है इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि उत्तर प्रदेश में कहां-कहां कौन-कौन से स्कूल और संस्थान इस दिन छुट्टी पर रहेंगे ।
इसके लिए आपको अपने संस्थान, बैंक, स्कूल या कॉलेज के नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी भी निर्बंधित यानी प्रतिबंधित अवकाश होते हैं. अगर आपके स्कूल, संस्थान या बैंक आदि के इन दिनों छुट्टी रही थी तो हो सकता है कि संत रविदास जयंती, माघ पूर्णिमा पर भी आपका अवकाश रहेगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं था तो आप अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाली 12 फरवरी को संत रविदास जयंती और माघ पूर्णिमा की छुट्टी नहीं रहेगी. वैसे सबसे बेहतर यही है कि आप अपने संस्थान या स्कूल से ही कंफर्म करें या फिर 12 फरवरी की छुट्टी के लिए उनके नोटिफिकेशन का इंतजार
26 फरवरी को महाशिव रात्रि की छुट्टी है या नहीं
सरकार द्वारा जारी कलेंडर के मुताबिक 26 फरवरी यानी महाशिव रात्रि को राजपत्रित अवकाश है यानी इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे. अगर आप इस दिन कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो निश्चित होकर अपना प्लान बना सकते हैं।