School Closed: महाकुंभ के पलट प्रवाह का जबरदस्त असर, यूपी के इन जिलों में 14 फरवरी तक स्कूल बंद
महाकुंभ की भीड़ का अयोध्या काशी और विंध्याचल में जबरदस्त असर दिख रहा है। तीनों ही जगह भीड़ व वाहनों से ठसाठस हैं। अयोध्या में रामलला व बजरंगबली के दर्शन के लिए सात-आठ किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है जबकि बनारस में वाहन से 20 मिनट की दूरी तय करने में डेढ़ से दो घंटे लग रहे हैं। इस भीड़ के कारण कई स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
महाकुंभ के पलट प्रवाह का जबरदस्त असर अभी भी अयोध्या तथा काशी के साथ ही विंध्याचल में भी दिख रहा है। तीनों ही जगह भीड़ व वाहनों से ठसाठस हैं। अयोध्या में रामलला व बजरंगबली के दर्शन के लिए सात-आठ किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।
भीड़ के चलते मंदिर समय से बंद नहीं हो पा रहे हैं। वहीं बनारस में वाहन से 20 मिनट की दूरी तय करने में डेढ़ से दो घंटे लग रहे हैं। श्रद्धालु व पर्यटक आठ से 15 किमी पैदल चलकर गंगा घाट व श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं।
लगातार उमड़ती भीड़ के चलते अयोध्या में 12वीं तक के सभी विद्यालयों में 11 से 14 फरवरी के लिए अवकाश कर दिया गया है। यद्यपि बोर्ड से संबंधित प्रायोगिक परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। बनारस में भी आठवीं तक के विद्यालय 14 तक तो मीरजापुर में 13 तक बंद कर दिए गए हैं।
भक्तों की श्रद्धा से रामनगरी में आस्था का ज्वार
भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला की एक झलक पाने को लालायित भक्तों की श्रद्धा से रामनगरी में आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा है। चारों ओर श्रद्धालुओं की कतार ही देखने को मिल रही तो सारे राजमार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें हैं।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से पूरी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है। मंदिर तय समय पर नहीं बंद हो पा रहा तो सामान रखने को लाकर कम पड़ गए हैं। ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण बाहरी श्रद्धालुओं को हाईवे एरिया में रोका जा रहा है।
इससे भक्तजन भूखे-प्यासे रह कर किसी तरह अयोध्या पहुंच दर्शन कर रहे हैं। शनिवार को दर्शनार्थियों की संख्या अधिक हो जाने के कारण जहां राम मंदिर मध्यरात्रि 12 बजे बंद हुआ तो रविवार को साढ़े 12 बजे मंदिर बंद हुआ।
रामपथ पखवारे भर से बंद
सोमवार को भी ठीक वैसी ही स्थिति देखने को मिली। दर्शनार्थी अधिक होने के कारण वाहनों के लिए रामपथ तो पखवारे भर से ही बंद है। टेढ़ी बाजार से डाकखाना चौराहा जाने वाले मार्ग को भी डायवर्ट किया गया।
लोगों को कटरा पुलिस चौकी से परिक्रमा पथ की ओर निकाला जा रहा था। प्रतिबंधों के कारण साधारण दर्शनार्थी रामकोट क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए रामजन्मभूमि पथ की ओर नहीं जा पा रहे हैं।
वाराणसी में हर गली चोक
वाराणसी में भी भीड़ से शहर की व्यवस्था बिगड़ती नजर आई। बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए सोमवार का पवित्र दिन, दूसरी ओर महाकुंभ का पलट जनप्रवाह, तीसरी ओर संत रविदास जयंती और पंजाब से आ रहे श्रद्धालु। काशी की सड़कों पर जन दबाव इस कदर कि हर सड़क, हर गली चोक हो गई।
जाम में फंसे स्कूली वाहनों में बैठे बच्चे भी खूब परेशान हुए। गैर प्रांतों, जिलों के नंबर वाले वाहनों को जगह-जगह बनाई गई अस्थायी पार्किंग में रोकने के बाद दोपहर बाद स्थिति थोड़ा सुधरी।
सड़कों के दोनों पटरियों पर ट्राली बैग, पिट्ठू बैग, झोला-गठरी लादे लोग गंगा घाटों और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का पता पूछते-भटकते नजर आए। टेंपो, टोटो चालकों ने मनमाना किराया वसूला।