SIM Card Update: सरकार का बड़ा फैसला, बंद होने वाले हैं 27 लाख से ज्यादा SIM कार्ड, चेक करें आपका नाम तो नहीं शामिल

By Ravi Singh

Published on:

SIM Card Update

SIM Card Update: सरकार का बड़ा फैसला, बंद होने वाले हैं 27 लाख से ज्यादा SIM कार्ड, चेक करें आपका नाम तो नहीं शामिल

आनलाईन फ्रॉड Online fraud को रोकने के लिए सरकार government लगातार प्रयास कर रही है. अब इस कड़ी में बिहार में 27 लाख Lakh SIM Cards को बंद किया जाएगा. यानी लाखों लोगों का सिम कार्ड seem card बंद होने वाला है. दूरसंचार विभाग vibhag की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है

SIM Card Update
SIM Card Update

मीडिया रिपोर्ट media reports के अनुसार, दूरसंचार विभाग बिहार और झारखंड के महानिदेशक बाबू राम ने बताया कि राज्य के 27 लाख Lakh से अधिक सिम कार्ड seem card को बंद किया जाएगा. उन लोगों के सिम कार्ड seem card को बंद किया जा रहा जिनके आईडी I’d पर 9 से अधिक सिम जारी हो चुके हैं. आपको बता दें कि नियम के अनुसार, यूजर्स User एक आईडी कार्ड पर अधिकतम 9 सिम कार्ड seem card ही रख सकते हैं.

90 दिन का दिया गया है समय

लेकिन, बिहार में 27 लाख Lakh से अधिक ऐसे सिम seem जारी हुए हैं जो एक आईडी I’d पर 9 से ज्यादा हैं. ऐसे में अगर यूजर user के पास 9 से अधिक सिम कार्ड seem card है तो उनको एक मौका दिया गया है. ऐसे यूजर्स को 90 दिन का समय दिया गया है. इस समय के दौरान उन्हें सेलेक्ट select करना होगा वे कौन-सा 9 सिम seem चालू रखना चाहते हैं. जिसके बाद बाकी के नंबर number को बंद कर दिया जाएगा.

रिपोर्ट Report में बताया गया है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट department ने इन नंबर की पहचान कर इन लोगों को सूचित करना शुरू कर दिया है. इस दौरान यूजर्स को टेलीकॉम कंपनी telecom company को बताना होगा वे कौन-कौन से नंबर को एक्टिव Active रखना चाहते हैं. लेकिन, अगर यूजर्स User की तरफ से टेलीकॉम डिपार्टमेंट department को इसके बारे में जानकारी information नहीं दी जाएगी तो किसी भी रैंडम नंबर को बंद कर दिया जाएगा.

एक ID कार्ड पर 200 तक सिम एक्टिव

जिससे यूजर्स User को बाद में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप मैसेज या कॉल आने पर उन नंबर को सेलेक्ट select कर लें जिनको आप एक्टिव Active रखना चाहते हैं. बाकी के नंबर अपने आप बंद हो जाएंगे. रिपोर्ट Report में बताया गया है कि कई लोगों के नाम 200 तक सिम कार्ड seem card एक्टिव Active हैं

सिम कार्ड seem card के ऑपरेटर को लेकर कहा गया है कि 24 लाख Lakh सिम कार्ड seem card प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के हैं. यानी Airtel, Jio और Vi के 24 लाख Lakh सिम बंद होने वाले हैं

BSNL के 3 लाख सिम कार्ड बंद होंगे. यूजर्स https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ वेबसाइट पर भी जाकर अपने आईडी I’d पर जारी सिम को चेक check कर सकते हैं. इसके अलावा वे 9 से अधिक सिम को बंद close करने की रिक्वेस्ट दर्ज करवा सकते हैं.

Leave a Comment