Viral Video 2025 : शख्स ने जुगाड़ बुलेट को बना दी नांव, अंत में हुआ कुछ ऐसा…उल्टा पड़ गया दांव
एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक बंदे ने अपनी बाइक को नांव में तब्दील कर दिया और ये वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इस लेवल का जुगाड़ इससे पहले कभी किसी ने नहीं देखा था।
किसी भी मुश्किल हालात में थोड़े बहुत कम साधनों से समाधान निकाल लेना, मशीन या तकनीक को अपने हिसाब से बदल लेना, या फिर रोज़मर्रा की दिक़्क़त को अनोखे तरीके से हल करना…यही है जुगाड़, इंडियंस के लिए जुगाड़ सिर्फ मजबूरी नहीं, बल्कि क्रिएटिविटी और प्रैक्टिकल सोच की पहचान है. जिसके कई उदाहरण आए दिन इंटरनेट की दुनिया में वायरल होते रहते हैं. जिन्हें लोग ना सिर्फ देखते हैं बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी करते हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक बंदे ने अपनी बुलेट को नाव में तब्दील कर दिया।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदे ने अपनी बाइक का अगला टायर निकाल दिया है और उसकी जगह दो बड़े टीन के ड्रम को सेट कर दिया. अब रेस के सहारे वो ड्रम को पानी में उतार देता है. जिससे ड्रम आराम से फ्लोट होता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है।
बंदे ने जिस लेवल पर अपना जुगाड़ बैठाया…उसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी कहेंगे कि इस तरह का जुगाड़ कौन करता है भाई! शुरुआत में यह देसी जुगाड़ सफल होता हुआ नजर आता है. बाइक पानी में एकदम नाव की तरह चलती दिखती है और हैरानी की बात तो ये है कि इस जुगाड़ वाली नांव में कुछ बच्चे भी मजे से सवार होते दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि वीडियो के अंत में साफ समझ आ रहा है कि ये जुगाड़ किसी काम नहीं है क्योंकि अंत में बाइक डूबने लगती है.
इस वीडियो को इंस्टा पर jugadufamily नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई इस लेवल के जुगाड़ ना किया करो कि बात जान पर आ जाए. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि अगली बार ये बंदा ऐसा जुगाड़ करने से पहले यकीनन सौ बार पहले सोचेगा. एक अन्य ने लिखा कि स्टंट तो बंदे ने सही करने की कोशिश की थी लेकिन इसके साथ खेल हो गया।