करवाई : BSA ने प्रधानाध्यापक सहित दो का वेतन रोका

By Ravi Singh

Published on:

करवाई : BSA ने प्रधानाध्यापक सहित दो का वेतन रोका

‎रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का डाटा फीड न करवाने पर बीएसए ने एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक का एक माह का वेतन रोक दिया है। मंगलवार को बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय कठवारा के प्रधानाध्यापक और सतांव के सहायक अध्यापक अविनाश विश्वकर्मा का एक माह का वेतन रोक दिया है। इन दोनों पर बच्चों का डाटा न फीड करने पर करवाई हुई है।

Leave a Comment