मतदाता सूची के पुनरीक्षण में ई-बीएलओ एप का होगा उपयोग, बीएलओ को 10 हजार रुपये सम्मान राशि।
प्रतापगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग बेहतर काम करने वाले बीएलओ को 10 हजार रुपये सम्मान राशि देगा। जो भी बीएलओ मोबाइल एप से सीधे लॉगिन आईडी के माध्यम से फॉर्म भरते हुए अच्छा कार्य करेगा, उसे आयोग पुरस्कार देगा। इसके लिए सभी बीएलओ को उनके स्मार्ट फोन में ई-बीएलओ एप डाउनलोड कराया गया है।
इसके तहत मोबाइल एप से बीएलओ को लॉगिन आईडी के माध्यम से फार्म भरना पड़ रहा है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए 19 अगस्त से 25 सितंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने, काटने, संशोधित करने का काम
कर रहीं हैं
इस बार बीएलओ की जिम्मेदारी शिक्षक व शिक्षामित्र को दी गई है। इनमें से ज्यादातर के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध है। उनको इसका उपयोग भी बेहतर तरीके से करना आता है। बीएलओ को पूरा डिटेल 7 अक्तूबर से 24 नवंबर तक एसडीएम को उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही पांच दिसंबर को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 12 दिसंबर तक दावा आपत्तियां ली जाएंगी।