Shikshamitra latest Update : शिक्षामित्र 7 दिसंबर को रणनीति बनाने लखनऊ में जुटेंगे

Shikshamitra latest Update : शिक्षामित्र 7 दिसंबर को रणनीति बनाने लखनऊ में जुटेंगे

Shikshamitra latest Update : लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 1.42 लाख शिक्षामित्रों को दिन प्रतिदिन नई-नई जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। शिक्षामित्र एसआईआर के कार्य में लगे हैं। इसका अधिकांश कार्य फोन से किया जाना है। शिक्षामित्र मात्र 10000 मानदेय पाते हैं। ऐसे में वह एंड्रॉयड फोन की व्यवस्था कैसे करें। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने इस पर नाराजगी जताई है।

Shikshamitra latest Update

साथ ही लंबित मांगों पर आगे की रणनीति तय करने के लिए 7 दिसंबर को लखनऊ में बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश के सभी प्रदेश, मंडल एवं जिला पदाधिकारियों को बुलाया गया है। संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि अब 15 वर्ष से अधिक के असाक्षरों की गणना के कार्य की नई जिम्मेदारी शिक्षामित्रों को दी जा रही है। जिसका पूरा कार्य मोबाइल एप के माध्यम से ही होगा। उन्होंने मांग की कि पहले शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि करें या कार्य के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराएं। अन्यथा शिक्षामित्र शोषण को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे और 7 दिसंबर की बैठक में आवश्यक निर्णय लेंगे।

Leave a Comment