UP Cabinet News : 2 दिसंबर को योगी सरकार की बड़ी कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर मुहर संभव
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी CM Yogi की अध्यक्षता में मंगलवार यानी 2 दिसंबर को कैबिनेट cabinet की अहम बैठक meeting होगी। इसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है।
सूत्रों के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अधिग्रहीत जमीनों की मुआवजा राशि बढ़ाए जाने पर भी चर्चा हो सकती है। अगर कैबिनेट cabinet सहमत होती है तो किसनों को उनकी जमीन के लिए ज्यादा मुआवजा राशि मिल सकेगी। तो दो दिसंबर को योगी सरकार ने महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक बुलाई है!