बिना आपकी परमिशन के कोई नहीं कर पाएगा आपको WhatsApp पर ऐड, जानिए कैसे कर सकेंगे ये सेटिंग

By Ravi Singh

Published on:

WhatsApp

बिना आपकी परमिशन के कोई नहीं कर पाएगा आपको WhatsApp पर ऐड, जानिए कैसे कर सकेंगे ये सेटिंग

कई बार ऐसा होता है कि WhatsApp पर आपको कोई भी ग्रुप group में एड कर लिया जाता है, वो भी आपकी इजाजत के बिना। इतना ही नहीं, कर बार तो ऐसा भी होता है कि आप ग्रुप group में किसी को जानते भी नहीं हो, फिर भी आप उसका हिस्सा बन जाते हो।दरअसल, WhatsApp ने एक नया प्राइवेसी फीचर features अपडेट किया गया है, जिसमें आप खुद डिसाइड disable कर सकेंगे कि कौन आपको ग्रुप group में एड कर सकता है और कौन नहीं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस इस आसान से तरीके से आपका काम चुटकियों में हो जाएगा।

इस सेटिंग को करें इनेबल

बिना आपकी इजाजत के अगर कोई व्हाट्सऐप WhatsApp पर आपको ग्रुप gro में जोड़ लेता है, तो उसे रोकने के लिए आपको अपने फोन में इस सेटिंग settings को ऑन करना होगा। बहुत से लोग ऐसे होंगे, जिन्हें इस फीचर्स के बारे में जानकारी होगी। लेकिन जिन लोगों को इस फीचर के बारे में पता नहीं है, उन्हें अपने फोन phone में इस सेटिंग को ऑन करना होगा।

WhatsApp
WhatsApp

 

सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें।
स्क्रीन पर राइट साइड में नजर आ रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।
इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक click करें।
यहां अकाउंट के ऑप्शन पर टैप करें।
इसमें प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां आपको ग्रुप का ऑप्शन नजर आगा, उस पर क्लिक करें। यहां आपको तीन ऑप्शन Everyone, My Contacts और My Contacts Except नजर आएंगे, उनमें से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा।

इन तीनों के अलावा, आपको एक और ऑप्शन मिलेगा Nobody, अगर आप इस पर क्लिक करेंगे, तो आपको कोई भी बिना आपकी परमिशन के ग्रुप group में एड नहीं कर सकेगा।

Leave a Comment