BLO ने आपका SIR फॉर्म जमा किया या नहीं? मोबाइल से घर बैठे ऐसे मिनटों में करें चेक, जानिए पूरा प्रोसेस
देश Desh के 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही SIR प्रक्रिया के दौरान कई लोग अपना एन्यूमरेशन फॉर्म From भर चुके हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बीएलओ BLO ने आपका फॉर्म From सही तरह से सबमिट submit किया है या नहीं.अच्छी बात यह है कि इसकी पुष्टि आप बिना कहीं जाए, सिर्फ अपने फोन Phone से कुछ सेकेंड Second में कर सकते हैं. चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई ऑनलाइन प्रणाली की मदद से आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका फॉर्म From स्वीकार हुआ है या अभी लंबित है.
एन्यूमरेशन फॉर्म आखिर है क्या?
यह फॉर्म from मतदाता सूची को अपडेट और सत्यापित करने के लिए इस्तेमाल होता है. BLO घर-घर जाकर यह जानकारी information जुटाते हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी योग्य नागरिक वोटर लिस्ट voter list से बाहर न रहे और किसी भी तरह का गलत डेटा Data दर्ज न हो. यह प्रक्रिया चुनाव आयोग के लिए बेहद अहम होती है क्योंकि इसी पर आगामी चुनावों chunaav की मतदाता सूची आधारित रहती है.
मोबाइल से फॉर्म का स्टेटस कैसे पता करें
यदि BLO अभी तक आपके पास फॉर्म from भरवाने नहीं पहुंचे हैं तो आप इसे ऑनलाइन Online भी भर सकते हैं. वहीं, अगर आपने फॉर्म from दे दिया है तो उसका स्टेटस मोबाइल status mobile से चेक किया जा सकता है. इसके लिए आपको इंटरनेट पर Sarkari CSC खोजकर वेबसाइट खोलनी होती है, जहां ‘सरकारी काम’ नाम के सेक्शन section में SIR फॉर्म से जुड़ा विकल्प मिलता है. यहां नए यूजर्स को पहले अपना मोबाइल नंबर, ईमेल और कैप्चा captcha डालकर रजिस्ट्रेशन ragistration पूरा करना होता है.
लॉगिन login करने के बाद दिखाई देने वाले ‘Fill Enumeration Form’ ऑप्शन में जाकर आप अपना राज्य चुन सकते हैं और EPIC नंबर दर्ज करके सबमिट submit करते ही पता लगा सकते हैं कि फॉर्म from जमा हुआ है या नहीं. अगर स्क्रीन पर ‘Your form has already been submitted’ लिखा दिखाई देता है तो आपका फॉर्म from सफलतापूर्वक स्वीकार हो चुका है. इस मैसेज message के न दिखाई देने का मतलब होता है कि फॉर्म from अभी तक सबमिट submit नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में आपको अपने क्षेत्र के BLO से संपर्क कर के जानकारी information लेनी चाहिए.
ऑनलाइन एन्यूमरेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
अगर आप खुद ऑनलाइन फॉर्म online from भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाना होगा. यहां Special Intensive Revision-2026 सेक्शन section में लॉगिन login करने का विकल्प मिलता है जिसमें आप अपने EPIC नंबर, मोबाइल या ईमेल से प्रवेश कर सकते हैं. इसके बाद दिए गए फॉर्म from में आपको अपना राज्य चुनकर EPIC नंबर दर्ज करना होता है जिसके बाद आपके सामने आपकी वोटर voter डिटेल और BLO से जुड़ी जानकारी information खुल जाती है इस चरण पर आप अपना नाम, सीरियल नंबर, पार्ट नंबर, विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र जैसी महत्त्वपूर्ण जानकारियां information जांच सकते हैं. आगे बढ़ने के लिए मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन verification पूरा करना होता है
फॉर्म from भरते समय आधार कार्ड Aadhar card अपने पास रखना जरूरी है क्योंकि आधार नंबर mobile number और उससे जुड़े मोबाइल पर आने वाले OTP के जरिए ही अंतिम वेरिफिकेशन verification पूरा होता है. फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको SIR 2026 Receiver Slip मिल जाती है जिसे भविष्य की जरूरतों के लिए सुरक्षित रख सकते हैं