BSNL Super Cheap Plan: मात्र 9 रुपये में 100GB डेटा और फ्री कॉल! जियो-एयरटेल की बजी बैंड?, पढ़िए डिटेल्स

BSNL Super Cheap Plan: मात्र 9 रुपये में 100GB डेटा और फ्री कॉल! जियो-एयरटेल की बजी बैंड?, पढ़िए डिटेल्स

BSNL हमेशा से उन यूज़र्स User के लिए भरोसेमंद ऑप्शन option रहा है जो कम दाम में ज्यादा फायदे लेना चाहते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी company समय-समय पर ऐसे स्पेशल ऑफर लॉन्च lunch करती है जो निजी कंपनियों company के मुकाबले बेहद किफायती साबित होते हैं।हाल ही में BSNL ने चिल्ड्रन्स डे के मौके पर छात्रों के लिए एक स्पेशल प्लान पेश किया था, जिसमें बिना किसी डेली लिमिट limit के 100GB डेटा Data और अनलिमिटेड कॉलिंग unlimited calling जैसे जबरदस्त फायदे मुहैया करवाएँ हैं। हालांकि, यह प्लान Plan अब केवल और केवल 2 दिनों में समाप्त हो रहा है, इसका मतलब है कि इस रिचार्ज Recharge प्लान को खरीदने के लिए आपको एक आखिरी मौका इन दो दिनों में ही मिल रहा है। आइए जानते हैं BSNL के इस 251 रुपये rupye के प्राइस में आने वाले बजट budget plan में ग्राहकों को क्या क्या मिलता है।

BSNL Super Cheap Plan

BSNL Super Cheap Plan
BSNL Super Cheap Plan

BSNL का किफायती 251 रुपये वाला Learners Plan और इसके ऑफर

BSNL का यह प्लान खासतौर पर स्टूडेंट्स students को ध्यान में रखकर पेश किया गया था। इसकी वैलिडीटी validity की बात करें तो यह 28 दिनों के लिए मिल रहा था, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग unlimited calling व फ्री नेशनल रोमिंग का फायदा भी मिलता है। प्लान Plan की सबसे बड़ी खासियत इसका डेटा पैक Data pack है, यूज़र्स User को कुल 100GB हाई-स्पीड डेटा Data भी इस प्लान में मिलता है, इसपर कोई भी डेली FUP लिमिट limit भी नहीं है। यानी आप अपनी जरूरत के अनुसार कभी भी कितना भी डेटा Data इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, हर दिन 100 SMS भी इस प्लान Plan में आपको फ्री में मिलते हैं। प्लान की कीमत को देखते हुए यह छात्रों और भारी डेटा यूज़ User करने वालों के लिए काफी किफायती ऑप्शन है। इस प्लान Plan के डेली खर्च को देखते हैं तो यह केवल 9 रुपये rupye के आसपास ही मिलता है।

प्लान की डेडलाइन: सिर्फ 13 दिसंबर तक खरीदने का मौका!

BSNL ने साफ कर दिया है कि यह 251 रुपये rupye के प्राइस वाला स्पेशल लर्नर्स प्लान सीमित समय के लिए है। इस ऑफर offer का फायदा उठाने के लिए यूज़र्स User को 13 दिसंबर 2025 से पहले रिचार्ज Recharge कराना होगा। इसके बाद यह प्लान Plan उपलब्ध नहीं रहेगा।

BSNL का सालाना-365 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान

जो यूज़र्स User लंबी वैलिडीटी के साथ आने वाले प्लान Plan को खरीदना चाहते हैं, उनके लिए BSNL का 2,399 रुपये के प्राइस वाला सालाना रिचार्ज प्लान बेस्ट ऑप्शन Option है। इसमें 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग, डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा, और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इतने कम दाम में BSNL का यह 1-साल year वाला प्लान अन्य कंपनियों company की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है।

 

Leave a Comment