Primary ka master: चोरों ने शिक्षक के घर से उड़ाए जेवर व नकदी
अमेठी सिटी। गौरीगंज थाना क्षेत्र के नेमधर पंडित का पुरवा गांव में बुधवार की रात चोरों ने शिक्षक के बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात पार कर दिए। बृहस्पतिवार को पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी।
शिक्षक बैजनाथ मिश्र बुधवार को परिवार संग किसी काम से लखनऊ गए थे। रात में मकान बंद देख चोरों ने ताला तोड़ दिया और घर से जेवरात व नकदी समेट ली। बृहस्पतिवार को मकान का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने फोन से मामले की सूचना बैजनाथ को दी। सूचना के बाद घर पहुंचे बैजनाथ ने मकान में प्रवेश किया तो उनके होश उड़ गए। मकान में सामान बिखरा पड़ा था।
बैजनाथ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद फील्ड यूनिट एवं स्वॉट टीम संग पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि पीड़ित ने अभी सिर्फ चोरी की सूचना दी है। कितने के जेवरात व कितनी नकदी चोरी हुई है। इसकी जानकारी बाद में देने को कहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।