दरोगा भर्ती के लिए 16.45 लाख आवेदन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा एवं समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए 16.45 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें करीब आठ हजार अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क तकनीकी कारणों से जमा नहीं हो सका है। इसकी वजह से उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा। गुरुवार को आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भर्ती बोर्ड लिखित परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है।भर्ती बोर्ड के मुताबिक प्रदेश पुलिस में 4543 दरोगा और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर तक आमंत्रित किए गए थे।
इनमें उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4242, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60 और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए महिला प्लाटून कमांडर के 106 पद शामिल हैं।