दिसम्बर माह में निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 60 बेसिक शिक्षक-शिक्षामित्रों का काटा वेतन, पढ़िए सूचना
हापुड़: दिसम्बर माह mahine में बीएसए BSA समेत विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारियों, समन्वयक के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 60 शिक्षक-शिक्षामित्रों shikshamitro पर कार्रवाई की गाज गिर गई है। बीएसए BSA ने सभी का एक दिन का वेतन काट दिया है।
प्रत्येक माह बीएसए,सभी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी BEO एवं समन्वयक जिले के परिषदीय सरकारी स्कूलों school के औचक निरीक्षण करते हैं। इनमें गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षक-शिक्षामित्रों shikshamitro पर कार्रवाई की जाती है। अब दिसंबर माह mahine में गैरहाजिर मिले 60 शिक्षक-शिक्षामित्रों shikshamitro पर कार्रवाई हुई है। बीएसए BSA ने सभी का एक-एक दिन का वेतन vetan काटते हुए नोटिस notice जारी किए हैं। कार्रवाई से शिक्षक-शिक्षामित्रों shikshamitro में खलबली मच गई है।
दिसंबर माह mahine में हुए औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षक-शिक्षामित्रों की सूची तैयार की गई है। गैरहाजिर मिले शिक्षक-शिक्षामित्रों shikshamitro की वेतन काटा गया है। ड्यूटी duty के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षक-शिक्षामित्रों shikshamitro पर आगे भी कार्रवाई की जायेगी।
-रितु तोमर, बीएसए BSA हापुड़