How To Correct Spelling Of Name In Aadhaar?: सिर्फ 5 मिनट में ठीक करें आधार कार्ड में गलत लिखा नाम, जानें आसान तरीका

By Ravi Singh

Published on:

How To Correct Spelling Of Name In Aadhaar?: सिर्फ 5 मिनट में ठीक करें आधार कार्ड में गलत लिखा नाम, जानें आसान तरीका

How To Correct Spelling Of Name In Aadhaar?: अगर आधार कार्ड में आपके नाम की स्पेलिंग गलत लिख दी गई है, तो यह समस्या का बड़ा कारण बन सकती है। दरअसल कई सरकारी कामों में आज आधार आपकी पहचान को वेरिफाई करने का जरिया बनता है लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग में जरा भी गलती हो, तो आपके सभी काम अटक जाते हैं। वहीं अगर आधार की जरूरत किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए हो, तब तो यह समस्या और भी बड़ी हो जाती है। हालांकि अगर आप ऐसी किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो दुखी होने से बेहतर है कि आप अपना फोन निकालें और तुरंत आधार पर अपने नाम को ठीक कर लें। चलिए डिटेल में समझते हैं कि यह आप अपने फोन पर कैसे कर पाएंगे।

आधार में नाम की गलती ऐसे करें ठीक

आधार में नाम की गलती ऐसे करें ठीक

ऐसे सुधारें नाम की गलती

अगर आपके आधार कार्ड पर आपके नाम का कोई एक अक्षर भी गलत है, तो इससे आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। मसलन सरकारी योजनाओं और लाभों का फायदा लेने में, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं का इस्तेमाल करने में, आधार और पैन कार्ड को लिंक कराने में, पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने में, स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेने या बच्चों को दाखिला दिलवाने में। हालाकि इसे आप बहुत ही आसानी से सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको

UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in/ पर जाना होगा।

इसके बाद इस पोर्टल पर आधार डिटेल्स अपडेट करने वाला ऑप्शन को चुनें।

वहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।

इसके बाद आपको फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे भरकर आगे बढ़ें।

अब डिजिटल सेल्फ-सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार जानकारी अपडेट करने का प्रोसेस शुरू करें।

अब उस जानकारी चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं, जैसे नाम या जन्म की तारीख। जिस तरह का सुधार भी जरूरी है उसे बेहद सावधानी से टाइप करें और कंफर्म करने से पहले कम से कम दो बार क्रॉस चेक कर लें।

अब उस डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें जो कि आधार में किए गए सुधार के लिए एक प्रूफ का काम करे। अगर आप नाम की स्पेलिंग अपडेट कर रहे हैं, तो अपनी पहचान से जुड़ा कोई अन्य डॉक्यूमेंट जैसे कि पहचान पत्र आदि अपलोड किया जा सकता है।

इसके बाद अपना अनुरोध सबमिट कर दें।

इस बात का रखें ध्यान

आधार में अपने नाम को सुधारते हुए ध्यान रखें कि आप अपने जीवनकाल में सिर्फ दो बार ही अपने नाम को आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने नाम से जुड़ा कोई भी बदलाव कर रहे हैं, तो उसे बेहद सावधानी से भरें। नाम में सुधार करते हुए अगर आप कोई गलती कर बैठते हैं, तो बार-बार आपके लिए ऐसा कर पान संभव नहीं हो पाएगा।

 

 

 

Leave a Comment