मकान किराया भत्ते पर बैठी जांच, शिक्षकों से होगी 4.35 करोड़ की वसूली, पढ़िए पूरा मामला

By Ravi Singh

Published on:

Teacher transfer news 2025

मकान किराया भत्ते पर बैठी जांच, शिक्षकों से होगी 4.35 करोड़ की वसूली, पढ़िए पूरा मामला

Meerut: पुवांरका ब्लॉक सहित जिले भर में गलत तरीके से मकान किराया भत्ता लेने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने जांच बैठा दी है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO से भी पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट report तलब की गई है।इन शिक्षकों teacher से 4.35 करोड़ रुपये की वसूली की जाएगी। ऐसे में इन शिक्षकों teacher में खलबली मच गई है। 

दरअसल, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की ऑडिट में पूरे मंडल में बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में मकान किराया भत्ता को लेकर बड़ा घपला होना पाया गया।

 सहारनपुर जनपद के 11 में से केवल पुवांरका ब्लॉक में ही तीन साल Year में 4.35 करोड़ रुपये अतिरिक्त किराया भत्ता लिया जाना पाया गया था। रिपोर्ट Report में मुजफ्फरनगर और शामली में भी ऐसी गड़बड़ी सामने आई थी। रिपोर्ट के आधार पर अमर उजाला ने दो जनवरी के अंक में इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें सहारनपुर के अलावा मुजफ्फरनगर और शामली में लिए गए अतिरिक्त भत्ते का भी खुलासा किया गया था।समाचार प्रकाशित होने के बाद से शिक्षा विभाग vibhag में खलबली है।

Teacher transfer news 2025

 खासकर उन शिक्षकों teacher में, जिन्होंने गलत तरीके से भत्ता ले रखा है। अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA कोमल ने मामले की जांच बैठा दी है। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी BEO से भी रिपोर्ट तलब की गई है, जिससे यह साफ हो सके कि किन-किन शिक्षकों teacher ने गलत तरीके से मकान किराया भत्ता लिया है। 

जिलाधिकारी DM को भी इससे अवगत कराया जाएगा, जिससे शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की जाए यह स्थिति स्पष्ट हो सके। अधिकारियों का कहना है कि जितने भी शिक्षकों teacher ने गलत तरीके से मकान किराया भत्ता लिया है उनसे निश्चित रूप से एक-एक रुपये की रिकवरी होगी।

 

Leave a Comment