Mutual Fund: डायरेक्ट या रेगुलर प्लान में कौन है बेहतर? कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानिए फायदे और नुकसान

Mutual Fund: डायरेक्ट या रेगुलर प्लान में कौन है बेहतर? कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानिए फायदे और नुकसान

देश Desh में म्यूचुअल फंडों mutual fund पर निवेशकों का भरोसा बढ़ता जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह इनका शानदार रिटर्न return है. अगर आप म्यूचुअल फंड स्कीम mutual fund scheme में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके पास मुख्य रूप से 2 ऑप्शन होते हैं.डायरेक्ट प्लान में निवेशक सीधे एसेट मैनेजमेंट कंपनी company (AMC) की वेबसाइट पर अकाउंट account बनाकर म्यूचुअल फंड Mutual fund में निवेश कर सकते हैं. दूसरी ओर रेगुलर प्लान में निवेशक आमतौर पर म्यूचुअल फंड Mutual fund डिस्ट्रीब्यूटर (MFD) के जरिए निवेश करते हैं. जो निवेशक म्यूचुअल फंड Mutual fund के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं, वे आमतौर पर डायरेक्ट प्लान plan में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें म्यूचुअल फंड Mutual fund डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए जाने की जरूरत महसूस नहीं होती. वहीं, जो निवेश की दुनिया में नए होते हैं, वे रेगुलर प्लान plan का ऑप्शन option चुनते हैं

डायरेक्ट बनाम रेगुलर म्यूचुअल फंड

इन दोनों प्रकार के निवेश में मुख्य अंतर यह है कि रेगुलर म्यूचुअल फंड Mutual fund निवेशकों को हाई रिटर्न return मिलने की संभावना होती है क्योंकि इस स्कीम Scheme में टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) कम होता है. बता दें कि टोटल एक्सपेंस रेशियो का मतलब है वो खर्च, जो आपके पैसों paiso को सही जगह पर निवेश करने के बदले में एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) आपसे वसूलती है.

da hike 7

देश Desh के मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 1 जनवरी, 2013 को डायरेक्ट म्यूचुअल फंड्स mutual fund की शुरुआत की, ताकि निवेशक बिचौलियों को बाईपास करके सीधे म्यूचुअल फंड्स mutual funds में निवेश कर सकें. मिंट ने 5 लार्ज कैप फंड्स fund को चुना है और डायरेक्ट और रेगुलर स्कीम्स scheme की ओर से दिए गए रिटर्न return की तुलना की है.

म्यूचुअल फंड स्कीम रेगुलर डायरेक्ट

मिराए एसेट लार्ज कैप फंड 14.69 फीसदी 15.89 फीसदी
एसबीआई ब्लूचिप फंड 16.41 फीसदी 17.26 फीसदी
एक्सिस ब्लूचिप फंड 13.03 फीसदी 14.25 फीसदी
एडेलवाइस लार्ज कैप फंड 16.82 फीसदी 18.65 फीसदी
एचडीएफसी लार्ज कैप फंड 17.06 फीसदी 17.75 फीसदी
(क्रेडिट- AMFI; 3 जनवरी, 2025 तक के 5 साल के रिटर्न)

Leave a Comment