Navoday Vidyalay exam update : जनपद में 13 केंद्रों पर होगी नवोदय विद्यालय की परीक्षा

By Ravi Singh

Published on:

Navoday Vidyalay exam update : जनपद में 13 केंद्रों पर होगी नवोदय विद्यालय की परीक्षा

ज्ञानपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 18 जनवरी को होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी धीरे-धीरे अंतिम दौर में पहुंच गई है। इसको लेकर जिले में 13 केंद्र बनाए गए हैं। एक-एक केंद्र पर पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। 16 जनवरी तक मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी को नामित किया जाएगा।

Navoday Vidyalay exam update

कक्षा छह में 80 सीटें निर्धारित हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा में प्रतिभाग को 4212 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य सीएम सिंह ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शिता के साथ कराने की तैयारी चल रही है। जिलाधिकारी विशाल सिंह की ओर से नामित नोडल अधिकारी के निर्देशन में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

केंद्र बने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को परीक्षा की सारी तैयारी पूरी करने का निर्देश जारी किया जा चुका है। बताया कि परीक्षा के लिए ज्ञानपुर ब्लॉक में विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर को केंद्र बनाया गया है।

औराई ब्लाक में राम संजीवन

लाल इंटर कॉलेज खमरिया, काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई, भदोही ब्लॉक में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल व प्रेमबहादुर सिंह पब्लिक स्कूल, डीघ ब्लॉक में पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कॉलेज सागर रायपुर, गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज गोपीगंज, सुरियावां ब्लॉक में सेवा सदन इंटर कॉलेज मोढ़ व सेवाश्रम इंटर कॉलेज सुरियावां तो अभोली ब्लॉक में डॉ. लोहिया इंटर कॉलेज सागरपुर बवई व इंटर कॉलेज दुर्गागंज को केंद्र बनाया गया है।

बताया कि परीक्षा सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक होगी। छात्र- छात्राओं को एक घंटे पहले 10.30 बजे केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

Leave a Comment