PAN Aadhaar Link Status: लास्ट डेट नजदीक, आपका पैन-आधार लिंक हुआ है या नहीं; ऐसे चेक कीजिए स्टेटस

PAN Aadhaar Link Status: लास्ट डेट नजदीक, आपका पैन-आधार लिंक हुआ है या नहीं; ऐसे चेक कीजिए स्टेटस

पैन Pan को आधार से लिंक link करने के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर December 2025 है. अगर आपने इस तारीख तक पैन को आधार से लिंक link कर लिया तो आपको इस लिंकिंग linking के फायदे मिलेंगे और यदि आप लिंक link नहीं कर पाए तो आपका पैन कार्ड 1 जनवरी 2026 से बंद close हो सकता है.31 दिसंबर December यानी पैन को आधार से लिंक link करने की आखिरी तारीख काफी नजदीक है. कई लोग जिनका पैन-आधार से लिंक नहीं हुआ है, वे ऑनलाइन लिंक online link कर रहे हैं और कई ऐसे हैं, जिनका लिंक हो गया है. अगर आपने लिंकिंग linking की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और आपको यह पता करना है कि आपका पैन-आधार लिंक हुआ है या नहीं, तो आइए इस आसान प्रक्रिया के जरिए पता करते हैं.

ऐसे पैन को आधार से करें लिंक

> आपको पैन कार्ड Pan card को आधार कार्ड Aadhar card से लिंक link करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट e-filing portal पर जाना होगा.
> उसके बाद आप होमपेज homepage पर Link Aadhaar ऑप्शन option को चुनें.
> अब इसके बाद आप अपना पैन कार्ड pan Card नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर (वेरिफाइड) डालें.
> इसके बाद आपके मोबाइल नंबर mobile number पर ओटीपी OTP आएगा.
> इस ओटीपी OTP के जरिए आप वेरीफाई करें.
> यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पैन Pan को आधार से फ्री में लिंक link करने की आखिरी तारीख 31 मई 2024 को ही समाप्त हो चुकी है, तो अब अगर आप पैन को आधार से लिंक link करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 1000 रुपये देने होंगे.
> अब आप पेमेंट के बाद Quick Links सेक्शन section में जाकर Link Aadhaar Status पर स्टेट चेक check करें.

पैन-आधार लिंक हुआ है या नहीं- ऐसे करें चेक

आपने पैन pan Card को आधार से लिंक link करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और आपको पता नहीं है कि आपका पैन-आधार लिंक link हुआ है या नहीं, तो आइए ऐसे उसके स्टेटस status को चेक check करते हैं.

> सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना है.
> अब आपको होमपेज पर Link Aadhaar Status ऑप्शन option पर क्लिक करना है.
> इसके बाद आपको पैन और आधार कार्ड Card नंबर डालना है.
> इसके बाद आपको View Link Aadhaar Status पर क्लिक click करना है.
> इसके बाद आपकी स्क्रीन screen पर अगर Linked का मैसेज message दिखता है तो इसका मतलब यह है कि आपका पैन-आधार से लिंक link हो गया है.
> अगर Not-Linked का मैसेज है, तो आपका अभी पैन-आधार से लिंक link नहीं हुआ है.
> अगर Pending दिखता है तो इसका मतलब है कि अभी प्रोसेस process में है.
> आमतौर पर लिंक होने में 3-4 दिन day का वर्किंग डे लगता है.

 

Leave a Comment