PAN Card धारकों के लिये बड़ी खबर,इन पैन कार्ड पर लग सकता है भारी जुर्माना, जानिए आयकर विभाग की रिपोर्ट

By Ravi Singh

Published on:

PAN Card

PAN Card धारकों के लिये बड़ी खबर,इन पैन कार्ड पर लग सकता है भारी जुर्माना, जानिए आयकर विभाग की रिपोर्ट

पैन कार्ड Pan Card इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। बैंक Bank में खाता खुलवाने से लेकर अन्य योजनाओं Yojnaon का लाभ उठाने के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है। फाइनेंशियल पहचान के लिए भी इसे एक मुख्य दस्तावेज माना जाता है।10 अक्षर और अंक के कॉम्बिनेशन के साथ वाले यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर होते हैं। इनकम टैक्स विभाग income tax department की ओर से किसी भी फाइनेंशियल जानकारी को हासिल करना पैन कार्ड Pan Card से आसान होता है। आयकर विभाग ने पैन कार्ड यूजर्स User के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया है कि किन पैन कार्ड धारकों पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है, आइए जानते हैं।

इन पैन कार्ड धारकों पर 10 हजार का जुर्माना!

आयकर विभाग vibhag की ओर से पैन कार्ड Pan Card का गलत इस्तेमाल करने वाले धारक या नियमों का पालन न करने वाले धारकों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। पैन कार्ड Pan Card में गलत नाम, पता या अन्य जानकारी प्रदान करने के अलावा अगर पैन कार्ड Pan Card इस्तेमाल आप गलत जगह करते हैं। इसके अलावा आधार कार्ड aadhar card से पैन कार्ड को लिंक link न करने पर भी जुर्माना लग सकता है।

PAN Card
PAN Card

एक से ज्यादा पैन कार्ड

किसी व्यक्ति के पास एक ज्यादा पैन कार्ड Pan Card होना कानूनी जुर्म है और इसके लिए सजा के साथ जुर्माना भरना भी शामिल है। इनकम टैक्स विभाग income tax department की ओर से सेक्शन 272B के तहत उन पैन कार्ड Pan Card धारकों पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है जो एक से ज्यादा पैन कार्ड Pan Card रखते हैं। अक्सर दो पैन कार्ड तब भी बन जाता है जब पहले से आपने एक पैन कार्ड Pan Card के लिए आवेदन किया हो लेकिन अपडेट न मिलने से पहले आप फिर से आवेदन कर दिया हो। ऐसे में आप इनकम टैक्स income tax से संपर्क कर एक पैन कार्ड Pan Card को बंद close करा सकते हैं।

गलत जानकारी प्रदान करना

पैन कार्ड Pan Card में गलत नाम, पता या जन्मतिथि जैसी जानकारी information को गलत दर्ज करते हैं तो आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। अगर गलती से जानकारी information गलत दर्ज हो गई है तो पैन कार्ड Pan Card को सही जानकारी information और दस्तावेज के साथ अपडेट करा सकते हैं। वरना इनकम टैक्स Tax आप पर जुर्माना लगा सकता है। यहां तक कि शादी के बाद सरनेम बदलने पर बदलाव करना भी जरूरी है। वरना आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Leave a Comment