PM Kisan Yojana: सरकार की तैयारी पूरी, अगले हफ्ते होगा किस्त का एलान! सिर्फ इस बात का हो रहा इंतजार
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) खासकर किसान भाई-बहनों के लिए शुरू की गई है। ताकि उन्हें किसी भी तरह की वित्तीय परेशानी ना हो। इस योजना yojna के तहत किसानों kisano को हर साल 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।किसान भाई-बहनों को लंबे समय से 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment date) का इंतजार का था। अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। वैसे तो पीएम किसान योजना pm kisan yojna की 20वीं किस्त को जून के आखिरी हफ्ते week तक मिल जानी चाहिए थी। इससे पहले 24 फरवरी 2025 को किस्त जारी की गई थी। इसलिए ये अनुमान था कि जून June के आखिरी महीने mahine तक किस्त मिल जाएगी।
अब कब आएगी किस्त?
सूत्रों के अनसार पीएम किसान योजना pm kisan yojna की 20वी किस्त का एलान अगले हफ्ते week तक हो सकता है। सूत्रो ने बताया की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm narendra modi यात्रा कर भारत वापस आएंगे, वे समय निकालकर पीएम किसान योजना pm kisan yojna की 20वी किस्त का एलान कर देंगे। इसका मतलब है कि जल्द ही किसानों kisano को बड़ा तोहफा मिलने वाला है।
किस्त लेने से पहले अपना नाम लाभार्थी लिस्ट list में जरूर चेक check कर लें। क्योंकि अगर इस लिस्ट list में आपका नाम मौजूदा नहीं होगा, तो आपको स्कीम scheme से जुड़े पैसे paiso नहीं मिल पाएंगे।
कैसे करें अपना नाम चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना yojna की ऑफिशियल वेबसाइट website पर जाना होगा।
स्टेप 2- फिर यहां Farmer Corner वाले ऑप्शन पर जाकर Beneficiary list वाले सेक्शन section पर जाएं।
स्टेप 3- यहां आपको राज्य, जिला और उप जिला जैसी डिटेल दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही ब्लॉक और गांव के बारे में भी बताना होगा।
अगर आप ये देखना चाहते हैं कि पैसे paiso कब तक मिलेंगे, तो नीचे स्टेप्स step को फॉलो follow कर सकते हैं।
कैसे करें स्टेटस चेक?
स्टेप 2 – अब यहां Beneficiary Status वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। ये आपको Farmer Corner वाले ऑप्शन option पर मिल जाएगा।
स्टेप 3- अब यहां अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड ragister मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर mobile number दर्ज करना होगा।