Primary Ka Master : एक अप्रैल को बच्चों के हाथों में होगी पुस्तकें, पढ़िए सूचना

By Ravi Singh

Published on:

Primary Ka Master : एक अप्रैल को बच्चों के हाथों में होगी पुस्तकें, पढ़िए सूचना

Primary Ka Master : बहराइच। नए सत्र में परिषदीय विद्यालयों vidalaya के मेधावियों को देने के लिए जिले में साढ़े चार लाख Lakh से अधिक पाठ्य पुस्तकों book’s की खेप पहुंच गई है। ये पुस्तकें book’s नए सत्र 2025-26 में बेसिक विद्यालयों vidalaya में पंजीकृत मेधावियों को वितरित की जाएंगी। शेष किताबें book’s सत्र शुरू होने से पहले ही प्राप्त हो जाएंगी। पुस्तकें book’s वितरित करने का खाका तैयार भी हो गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की ओर से जिले में 2803 संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों vidalaya में 5 लाख से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 1 अप्रैल को नया शिक्षा shiksha सत्र शुरू हो जाएगा। नए शिक्षा सत्र के पहले दिन ही बच्चों को पुस्तकें book उपलब्ध कराने के लिए शासन पूरी तरह से गंभीर है। शासन ने पहले चरण में कक्षा चार, छह, सात और आठ तक बच्चों के लिए 456473 किताबें Book जिले में भेज दी हैं। शेष किताबें book 2611589 जल्द ही आ जाएंगी।

 

Leave a Comment