सर्दी का सितम : शीतलहर से छूट रही कंपकंपी, माध्यमिक स्कूलों को लेकर डीएम का नया आदेश; जानिए अपडेट

By Ravi Singh

Published on:

UP Weather

सर्दी का सितम : शीतलहर से छूट रही कंपकंपी, माध्यमिक स्कूलों को लेकर डीएम का नया आदेश; जानिए अपडेट

शाहजहांपुर में भीषण सर्दी और शीतलहर के चलते माध्यमिक विद्यालयों का संचालन सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। इसको लेकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। डीआईओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि माध्यमिक के सभी विद्यालयों का समय परिवर्तित कर दिया गया है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की ओर से पत्र सौंपकर मांग की गई थी।

जिले में कड़ाके की सर्दा का दौर जारी है। घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रविवार को दृश्यता 100 मीटर रह गई। मौसम विभाग ने तीन दिन कोल्ड डे व घना कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है। सोमवार की सुबह भी कोहरे के साथ हुई। रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है।

Leave a Comment