Saving Account 2025: बैंक खाते में पांच लाख से ज्यादा की रकम रखने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो इस परेशानी का करना पड़ेगा सामना
Saving Account 2025: वर्तमान समय में सेविंग अकाउंट account रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। क्योंकि सेविंग अकाउंट saving account में ही पैसा paisa जमा करके भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसा में अगर आप भी सेविंग अकाउंट account खुलवाए हुए हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है कि इसमें पैसे रखने की एक लिमिट limit होते है।दरअसल बचत खाते में आप जितना चाहे उतना पैसा paisa जमा नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आईए जानते हैं पूरी जानकारी information विस्तार से।

Saving Account : सेविंग अकाउंट में 5 लाख रूपए से ज्यादा की रकम रखने वाले हो जाएं सावधान
यदि आप भी अपना सेविंग अकाउंट saving account खुलवाए हुए हैं तो आपको बता दें कि अगर आप अपने सेविंग अकाउंट में 5 लाख Lakh रुपए से ज्यादा की राशि जमा कर दिए हैं और बैंक डूब जाता है तो आपको केवल ₹500000 ही वापस दिया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि आप अपनी टोटल total बचत budget का एक बड़ा हिस्सा खतरे में डाल रहे हैं। इसीलिए अपने बचत खाते में पैसे paiso जमा करते वक्त इस सीमा का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है
Saving Account : बजट 2020 में सेविंग अकाउंट में पैसा रखने के नियम में हुआ था बदलाव
बता दे की वर्ष year 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में एक नियम में बदलाव किए थे। वही इस दौरान उन्होंने अपने शब्दों में कहे थे कि बैंकों bank’s में रखे आपकी 5 लाख Lakh रुपए तक की रकम इस सुरक्षित माने जाएंगे। वहीं इससे पहले ये कम ₹100000 थे। ऐसे में लिए नीचे की खबर में ये समझ लेते हैं कि अगर आप इससे ज्यादा की रकम रखते हैं तो क्या होगा।
कैसे मिलेंगे इतने पैसे
बता दे कि किसी भी बैंक Bank में एक लोग के सभी खातों Account को मिलाकर ₹500000 तक की गारंटी होते हैं। वहीं इसका मतलब यह हुआ कि यदि आपने एक ही बैंक में ₹500000 की फिक्स डिपाजिट deposit कर रखे हैं और साथ में तीन लाख रुपए किसी अन्य अकाउंट में उपलब्ध है तो बैंक Bank डूबने की स्थिति में आपको केवल ₹500000 ही वापस मिलेगा।
चाहे आपके खाते account में कितने भी पैसे paiso क्यों ना हो वही आपकी राशि केवल ₹500000 तक ही सुरक्षित माने जाएंगे। इसीलिए इस सीमा को ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी है।
जानिए कैसे बचा सकते हैं अपना पूरा पैसा
बता देंगे पिछले 50 वर्षों year में देश Desh में शायद ही कोई बैंक Bank दिवालिया हुए हैं लेकिन अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए अलग-अलग बैंकों में पैसे paiso का वितरण करना फायदेमंद होते हैं। वह तारीख की हाल ही में डिपॉजिट deposit बीमा कवर Bima cover को ₹100000 से बढाकर ₹500000 किए गए हैं वही मीडिया रिपोर्टर media reporter की मानना है कि इसे भविष्य में और बढ़ाया जा सकता है।
वही आपकी निवेश की सुरक्षा के लिए बैंक Bank हर ₹100 के डिपॉजिट deposit पर 12 पैसे का प्रीमियम premium चुकाएंगे। जिससे आपका पैसा Paisa अधिक सुरक्षित रहेगा।