Post office best scheme 2025: नए साल पर इस स्कीम में करें निवेश और हर महीने 9000 रूपए घर बैठे 

By Ravi Singh

Published on:

Post office best scheme 2025: नए साल पर इस स्कीम में करें निवेश और हर महीने 9000 रूपए घर बैठे 

‎पोस्ट ऑफिस एक बेहतरीन निवेश करने का जरिया है यदि आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिलता है और डाकघर की एक बेहद ही शानदार निवेश योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं इस योजना पर आप निवेश कर हर महीने 9250 तक प्राप्त कर सकते हैं घर बैठे लिए समझे इस आर्टिकल के माध्यम से।

‎नए साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं और इस पर डाकघर ने एक बेहद शानदार स्कीम के बारे में बताया है याद आप इस स्कीम में पैसे लगते हैं तो आपको हर महीने ₹9250 पेंशन प्राप्त होगी इस योजना का नाम मंथली इनकम स्कीम है और यह स्कीम बचत के पैसों को किसी अच्छी जगह निवेश करके नियमित आय प्राप्त करना चाहते हैं तो याद आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें पोस्ट ऑफिस की इनकम मंथली स्कीम काफी सुरक्षित है और इसमें निवेश करने पर आपको किसी भी प्रकार के बाजार के जोखन के खतरों का सामना नहीं करना पड़ेगा और यह स्कीम अच्छा रिटर्न भी देती है इस स्कीम में सुरक्षा की गारंटी मिलती है और इसीलिए इस योजना में लोग निवेश कर रहे हैं।

Picsart 24 12 29 21 47 51 641
{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“default”],”source_ids”:{},”source_ids_track”:{},”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“addons”:1,”transform”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}
‎पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने पर आपको वर्तमान में 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। इस स्कीम में आप न्यूनतम 1 हजार रुपये निवेश कर सकते हैं। स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपको दो विकल्प मिलते हैं। पहले विकल्प के अंतर्गत आप अपना सिंगल खाता खुलवा सकते हैं। वहीं दूसरे विकल्प में आप ज्वाइंट खाता खुलवा सकते हैं। अगर आप अपना सिंगल अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें आप अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। वहीं ज्वाइंट अकाउंट में यह सीमा 15 लाख रुपये तय की गई है।

‎अगर आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में सिंगल अकाउंट खुलवाकर 9 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको आपके निवेश पर हर महीने 5,550 रुपये की पेंशन प्राप्त वहीं अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट खुलवाकर 15 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको हर 9,250 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस स्थिति में आपको सालाना 1,11,000 रुपये की ब्याज मिलेगी। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको 5 सालों की लॉक-इन अवधि मिलती है।

Leave a Comment