School Time Table Change : भीषण ठंड के कारण यूपी में माध्यमिक विद्यालयों के समय में किया गया बदलाव; अब इतने घंटे खुलेंगे स्कूल

By Ravi Singh

Published on:

 School Time Table Change

 School Time Table Change : भीषण ठंड के कारण यूपी में माध्यमिक विद्यालयों के समय में किया गया बदलाव; अब इतने घंटे खुलेंगे स्कूल

School Time Table Change : उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के कारण माध्यमिक विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। सुबह और शाम के समय में आधे घंटे कम किए गए हैं। अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्यालय चलेंगे। 

शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव द्वारा जारी लेटर में कहा गया कि प्रदेश में अत्यधिक ठंड व शीतलहर को देखते हुए मकर संक्रान्ति पर्व तक समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाओं के समय में बदलाव किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें 👉 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर मांगी जानकारी

 

 School Time Table Change
School Time Table Change

 

अभी तक कक्षाएं सुबह 09:30 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक चलती थीं। अब सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक चलेंगी। सभी विद्यालयों को इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए कहा गया है। 

14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टियां चल रही

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी डीआईओएस को भेजे निर्देश में कहा है कि मकर संक्रांति पर्व (14 जनवरी) सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालय सुबह 9.30 बजे के स्थान पर सुबह दस बजे से चलेंगे। वहीं दोपहर 3.30 बजे की जगह तीन बजे ही छुट्टी हो जाएगी। 15 जनवरी को माध्यमिक विद्यालयों में पहले से छुट्टी घोषित है। जबकि बेसिक के विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टियां चल रही हैं।

 

Leave a Comment