शीतलहर के कारण 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक स्कूल, पढ़िए सूचना

By Ravi Singh

Published on:

शीतलहर के कारण 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक स्कूल, पढ़िए सूचना

Lakhimpur: जिले में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी DMने सभी शिक्षा बोर्डों से मान्यता प्राप्त पी-नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों School में शैक्षणिक कार्य को 14 जनवरी तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं।

इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है। डीएम DM के निर्देश अनुसार, जिन विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं Exam या प्रयोगात्मक परीक्षाओं Exam का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है। वहां इन परीक्षाओं Exam के लिए विद्यार्थियों को बुलाने की अनुमति दी गई है। हालांकि यह छूट केवल परीक्षा Exam के लिए निर्धारित समय तक ही अनुमन्य होगी।

 

Leave a Comment