शिक्षक, शिक्षामित्रों को मिले 15 दिन प्रतिकर अवकाश’

शिक्षक, शिक्षामित्रों को मिले 15 दिन प्रतिकर अवकाश’

लखनऊ : उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) कार्य में लगे शिक्षकों और शिक्षामित्रों को 15 दिन का प्रतिकर अवकाश देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसआइआर की समय सीमा एक सप्ताह बढ़ने से शिक्षकों और शिक्षामित्रों के शीतकालीन अवकाश पर ग्रहण लग गया है। अब उन्हें परिवार के साथ छुट्टी बिताने का का मौका नहीं मिलेगा। हालांकि कर्मचारियों ने थोड़ी राहत की सांस भी ली है। अपना कार्य पूरा करने के लिए सात दिन का समय मिलने से कर्मचारियों का दबाव थोड़ा कम हुआ है।

Leave a Comment