7000 शिक्षामित्र अपने जिले में करा सकेंगे ट्रांसफर, स्थानांतरण नीति के तहत मिली बड़ी राहत

By Ravi Singh

Published on:

Shikshamitra News

7000 शिक्षामित्र अपने जिले में करा सकेंगे ट्रांसफर, स्थानांतरण नीति के तहत मिली बड़ी राहत

हरदोई। ग्राम पंचायत में शिक्षण कार्य के लिए तैनात शिक्षामित्र shikshamitra वर्तमान में सौ से डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी तय कर विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे थे। खबर में शामिल कुछ शिक्षामित्र बानगी मात्र हैं।शासन की ओर से शिक्षामित्रों के स्थानांतरण पॉलिसी Policy जारी होने से करीब 700 से अधिक शिक्षामित्रों shikshamitro को राहत मिलेगी। स्थानांतरण नीति जारी होने से शिक्षामित्रों shikshamitro में खुशी की लहर दौड़ गई थी।

ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर : जनवरी में हो सकता है सीएम योगी का बड़ा ऐलान! शिक्षामित्र, अनुदेशकों को मिल सकती है खुशखबरी!

परिषदीय विद्यालयों vidalaya में शिक्षकों teacher की कमी को देखते हुए वर्ष year 2001 में शिक्षामित्रों shikshamitro की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें ग्राम सभा के निवासी शिक्षित युवाओं को मौका दिया गया था। वर्ष 2001 से 2009 तक कई चरणों में शिक्षामित्रों shikshamitro की नियुक्ति की गई। जिले District में शिक्षामित्रों shikshamitro की संख्या 4400 के करीब पहुंच गई थी। वर्ष year 2014 में सरकार government की ओर से शिक्षामित्रों shikshamitro को सहायक अध्यापक AT के पद पर समायाेजित कर दिया गया था।

समायोजन के दौरान शिक्षामित्रों shikshamitro के विद्यालय आवंटन में सहायक अध्यापक AT के चयन की नियमावली लागू कर उनको दूसरे विद्यालयों vidalaya में तैनात कर दिया गया था।

Shikshamitra News
Shikshamitra News

सहायक अध्यापक AT बने शिक्षा मित्रों ने उन विद्यालयों vidalaya में कार्य शुरू किया था, लेकिन कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2017 में शिक्षामित्रों shikshamitro को उनके मूल पद पर वापस कर दिया गया।उसके बाद सहायक अध्यापक की नियुक्ति में उनको वरीयता दी गई, जिससे कई शिक्षामित्र शिक्षक बन गए। उस समय शिक्षामित्रों shikshamitro को मूल विद्यालय vidalaya में वापस होने का मौका दिया गया था, लेकिन शिक्षामित्रोंं shikshamitro में अधिकांश वापस नहीं जा सके थे। वह जिस विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात हुए थे, वहीं पर शिक्षामित्र के रूप में काम कर रहे हैं।

हरदोई जिले में 3625 शिक्षामित्र हैं

वर्तमान में जिले में 3625 शिक्षामित्र विभिन्न विद्यालयों vidalaya में तैनात हैं। इनमें कई ऐसी महिला शिक्षामित्र shikshamitra हैं, जिनकी शादी हो गई। किसी की जनपद में तो किसी की गैर जनपद में शादी हुई है। इससे वह ससुराल से विद्यालय vidalaya पहुंच कर शिक्षण कार्य कर रही हैं। मानदेय अधिक न होने से उनको समस्या आ रही है। शासन की ओर से स्थानांतरण नीति जारी होने के बाद शिक्षा मित्रों shikshamitro में आस जागी है।

उत्तर प्रदेश UP प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने बताया कि सरकार government का यह अच्छा निर्णय है। इससे शिक्षामित्रों shikshamitro को राहत मिलेगी। सबसे अधिक लाभ महिला शिक्षामित्राें shikshamitro को होगा। करीब सात सौ शिक्षामित्र shikshamitra इससे लाभाविंत होंगे।

 

Leave a Comment