शिक्षामित्रों की होगी घर वापसी,शिक्षा विभाग के नए आदेश से राहत
Amethi: शिक्षामित्र पद पर नियुक्ति के बाद लोग मजबूरी में घर से दूर कार्य कर रहे हैं। शिक्षा विभाग vibhag के नए आदेश में शिक्षामित्रों shikshamitro की घर वापसी हो जाएगी। सरकार के इस फैसले से शिक्षामित्रों shikshamitro में खुशी की लहर है।जिले में शिक्षामित्रों shikshamitro में से करीब 900 महिलाएं कार्यरत हैं। ज्यादातर महिलाएं शादी के बाद से अपने घर से करीब 40 से 50 किमी की दूरी पर कार्य करने को मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र: शिक्षा मंत्री से खास मुलाकात के बाद शिवकुमार शुक्ला का बड़ा बयान, बताया आगे क्या होगा
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को लेकर अखबार में छपी खबर का पूरा सच शिवकुमार मिश्रा और अभय सिंह ने बताया, वीडियो देखें
शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिक्षामित्रों shikshamitro के स्थानांतरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब सरकार government ने इसे पूरा किया है। शिक्षामित्र संगठन के जिला अध्यक्ष संजय कनौजिया ने बताया कि यह मुख्यमंत्री का सराहनीय कदम है। शादी के बाद महिला शिक्षामित्रों shikshamitro को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
अब महिलाओं को उनके मूल विद्यालय vidalaya या पति के घर के आसपास नौकरी करने की सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष, 2021 में भी एक बार यह स्थानांतरण हुआ था, जिसमें टेट या सुपरटेट क्वालीफाइड लोग घर वापसी से वंचित रह गए थे, इस बार उन्हें भी भूल सुधार का मौका मिल जाएगा। इसके लिए शिक्षामित्रों shikshamitro को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। डीएम DM व बीएसए BSA के संयोजन में कमेटी के माध्यम से स्थानांतरण किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA संजय तिवारी ने बताया कि शासनादेश आने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।