शिक्षामित्रों का करोड़ों रुपया दबाए बैठा बेसिक शिक्षा विभाग,मकर संक्रांति पूर्व हो शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान- वीरेन्द्र छौंकर

By Ravi Singh

Published on:

Shikshamitra News

शिक्षामित्रों का करोड़ों रुपया दबाए बैठा बेसिक शिक्षा विभाग,मकर संक्रांति पूर्व हो शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान- वीरेन्द्र छौंकर

कल दिनाँक 10/1/2025 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी को पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर बकाया लंबित देयकों के भुगतान की माँग की गयी । ज्ञात हो कि शिक्षामित्र जिस समय सहायक अध्यापक थे उस समय 87 रुपया महीना बीमा के रूप में काटा गया था माननीय सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के बाद अब तक उसका भुगतान नहीं किया गया है ।

Shikshamitra News
Shikshamitra News

इसी तरह से विकासखंड जगनेर व शमसाबाद में कार्यरत रहे प्रथम बैच के समायोजित शिक्षामित्रों का अगस्त2014 से दिसम्बर 14 तक का पाँच महीने का 7%डीए का भुगतान भी नहीं किया गया है । सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षामित्रों के मानदेय/ एरियर का भुगतान करने सहित दिसम्बर माह काक्ष मानदेय मकर सक्रांति से पूर्व भुगतान करने तथा विकासखंड फतेहपुर सीकरी में अनैतिक रूप से अवरुद्ध किये गए शिक्षामित्रों के मानदेय को नियमित करने की माँग की गयी ।

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक शिशुपाल सिंह चाहर, कोषाध्यक्ष रामनिवास सिंह चाहर,जिलाउपाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह राठौर,तेजवीर सिंह चाहर,नगर अध्यक्ष सचिन सिंह सिसौदिया,देवेन्द्र सिंह चाहर,वेदप्रकाश सिंह, जमीर अहमद मुख्य रूप से सम्लित रहे ।

Leave a Comment