Teacher transfer news 2025 : अब गर्मी की छुट्टियों में होंगे शिक्षकों के तबादले, पढ़िए सूचना
सुल्तानपुर: शासन ने जिले के अंदर तबादलों की नीति जारी की है। इस तरह से लंबे समय से तबादले की अटकी प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन स्थानांतरण के लिए परिषदीय शिक्षकों teacher को अभी गर्मी vacation की छुट्टी Holiday का इंतजार करना होगा।इसका कारण यह है कि तबादला सर्दी व गर्मी की छुट्टी Holiday में ही किए जाने का आदेश है।
Teacher transfer news 2025
इस समय सर्दी की छुट्टी Holiday चल रही है, लेकिन प्रक्रिया पूरी होने में अभी तीन महीने mahine से ज्यादा का समय लगेगा। जिले District में कुल 2064 परिषदीय विद्यालय vidalaya संचालित हैं। जिनमें 1450 प्राथमिक, 343 उच्च प्राथमिक व 271 कंपोजिट विद्यालय vidalaya हैं। यहां शिक्षण कार्य कर रहे करीब 1861 शिक्षक ऐसे हैं, जो तबादले का इंतजार कर रहे हैं।
अभी पहले बीएसए BSA को 10 जनवरी तक जिले District के शिक्षकों teacher का पूरा ब्योरा पोर्टल पर अपलोड upload करना है। इसके बाद शिक्षक ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आवेदन के बाद बीएसए BSA सत्यापन करेंगे। फिर आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही तबादला आदेश जारी होगा। इन प्रक्रियाओं को पूरा होने में करीब 3 महीने mahine का समय लगने का अंदेशा है।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को लेकर अखबार में छपी खबर का पूरा सच शिवकुमार मिश्रा और अभय सिंह ने बताया, वीडियो देखें
प्राथमिक शिक्षक संघ teacher sangh के लंभुआ अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुसार साल में दो बार म्यूचुअल तबादले हो सकते हैं, लेकिन उलझी प्रक्रियाओं के कारण तबादले में एक से डेढ़ साल year का वक्त लग जाता है।