Tet news: सेवारत शिक्षकों पर TET की अनिवार्यता न हो, पीएम को भेजा गया ज्ञापन

By Ravi Singh

Updated on:

Tet news: सेवारत शिक्षकों पर TET की अनिवार्यता न हो, पीएम को भेजा गया ज्ञापन

‎प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर यह मांग की है कि पहले से सेवा कर रहे शिक्षकों के लिए TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को अनिवार्य न किया जाए। उनका कहना है कि जो शिक्षक पहले से नियुक्त हैं, उनसे TET पास करने की शर्त रखना व्यावहारिक नहीं है। इसलिए इस आदेश पर दोबारा विचार होना चाहिए।

‎ज्ञापन में जिला अध्यक्ष भूपेश पाठक, महामंत्री प्रवेश राठौर और उपाध्यक्ष आर्येंद्र सिंह ने कहा कि जब इन शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी, तब उस समय की योग्यता और नियमों के आधार पर ही उन्हें नौकरी दी गई थी। ऐसे में अब जाकर उनसे TET परीक्षा पास करने की मजबूरी करना उचित नहीं है।

‎शिक्षक संघ का तर्क है कि अगर सेवा में लगे शिक्षकों पर यह नियम लागू किया गया, तो प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था बिगड़ जाएगी। उनका कहना है कि नई भर्ती होने वाले शिक्षकों के लिए ही TET अनिवार्य होना चाहिए, लेकिन पहले से काम कर रहे शिक्षकों को इससे छूट दी जानी चाहिए।

‎शिक्षक नेताओं ने कोर्ट से भी इस आदेश को रद्द करने की मांग की है। गौरतलब है कि हाल ही में कोर्ट ने एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सेवा में बने रहने और पदोन्नति पाने के लिए TET पास करना अनिवार्य होगा।

Leave a Comment