आदेश: TET परीक्षा के संबंध में 29,30 जनवरी
उ०प्र० शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज द्वारा दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर, 2025 को निर्धारित प्रवक्ता की लिखित परीक्षा, दिनांक 18 एवं 19 दिसम्बर, 2025 को निर्धारित प्रशिक्षित स्नातक की लिखित परीक्षा तथा दिनांक 29 व 30 जनवरी, 2026 को निर्धारित उ०प्र० शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत कोई अन्य परीक्षा/प्रतियोगितात्मक परीक्षा का आयोजन न किये जाने एवं उक्त दिवसों में विद्यालय/संस्था के छात्रों के लिए शैक्षणिक अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक, प्रो० कीर्ति पाण्डेय, अध्यक्ष, उ०प्र० शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज के अद्धशासकीय पत्र संख्या-शि० से०आ०/52/परीक्षा/2025-26 दिनांक 14.08.2025 (छायाप्रति संलग्न) का कृपया सन्दर्भ ग्रहण झरने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से उ०प्र० शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज द्वारा माह अक्टूबर/दिसम्बर, 1025 तथा माह जनवरी-2026 में विभिन्न तिथियों में निर्धारित प्रवक्ता, प्रशिक्षित स्नातक एवं उ०प्र० शिक्षक पात्रता गरीक्षा (UP-TET) की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत कोई अन्य परीक्षा / प्रतियोगितात्मक परीक्षा का आयोजन न किये जाने एवं उक्त दिवसों में विद्यालय / संस्था के छात्रों के लिए शैक्षणिक अवकाश घोषित किये जाने का अनुरोध केया गया है।
1 अतः इस सम्बन्ध में अध्यक्ष, उ०प्र० शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज के उक्त अद्धशासकीय पत्र देनांक 14.08.2025 में उल्लिखित तथ्यो/परिस्थितियों एवं किये गये अनुरोध के दृष्टिगत मुझे यह कहने का नेदेश हुआ है कि कृपया उ०प्र० शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज द्वारा दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर, 2025 को निर्धारित प्रवक्ता की लिखित परीक्षा, दिनांक 18 एवं 19 दिसम्बर, 2025 को निर्धारित प्रशिक्षित स्नातक की लेखित परीक्षा तथा दिनांक 29 व 30 जनवरी, 2026 को निर्धारित उ०प्र० शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) की लेखित परीक्षा के दृष्टिगत माध्यमिक शिक्षा विभाग / उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद / उ०प्र० माध्यमिक संस्कृत शेक्षा परिषद की कोई अन्य परीक्षा / प्रतियोगितात्मक परीक्षा का आयोजन न. करने एवं उक्त दिवसों में माध्यमिक शक्षा विभाग / उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद/उ०प्र० माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन वेद्यालयों/संस्थाओं के छात्रों के लिए शैक्षणिक अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में उ०प्र० शिक्षा सेवा वयन आयोग, प्रयागराज से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें। सलग्नकः यथोक्त ।