UP Anganwadi Bharti 2025: इन जिलों में शुरू हुए यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन, जनपद वाइज जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

UP Anganwadi Bharti 2025: इन जिलों में शुरू हुए यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन, जनपद वाइज जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

UP Anganwadi Bharti 2025 : उत्तर प्रदेश UP सरकार government की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री (Aganwadi Karykatri) के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के तहत कई जिलों District के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है ।

वहीं कई जिलों District के लिए अब आवेदन प्रक्रिया शुरू की गया है।ऐसे में जो महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्रता पूरी करती हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन Online माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकती हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।

UP Anganwadi Bharti 2025
UP Anganwadi Bharti 2025

जनपद के अनुसार आवेदन की लास्ट डेट , UP Anganwadi Bharti 2025

उत्तर प्रदेश UP राज्य सरकार government की ओर से जिले के अंदर आवेदन की लास्ट डेट Date अलग अलग तय की गई है। आप नीचे टेबल से जिले District के लास्ट डेट Date देख सकते हैं और उसी के अनुसार एप्लीकेशन Application फॉर्म from भर सकते हैं।

जनपद पदों की संख्या आवेदन की लास्ट डेट

अंबेडकर नगर 223 7 जनवरी 2025

बहराइच 598 9 जनवरी 2025

बलिया 301 12 जनवरी 2025

कानपुर देहात 88 15 जनवरी 2025

मुरादाबाद 151 31 जनवरी 2025

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती bharti में शामिल होने के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं। अभ्यर्थी को उस जिले का निवासी होना चाहिए जिस जिले District से भर्ती के लिए फॉर्म भर रहीं हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा class उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष year एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष year से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाली महिला अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

इस तरीके से भरें एप्लीकेशन फॉर्म

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर विजिट visit करें।

वेबसाइट website के होम पेज homepage पर पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक click करें।

अब मांगी गई सभी जानकारी information सही सही भरकर पंजीकरण कर लें।

इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक click करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म from का एक प्रिंटआउट printout अवश्य निकाल लें।

उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस भर्ती bharti में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

 

Leave a Comment