UP Board Exam : प्रधानाध्यापकों से मांगी शिक्षकों की सूची, ड्यूटी से नहीं कटेंगे नाम

By Ravi Singh

Published on:

UP Board Exam

UP Board Exam : प्रधानाध्यापकों से मांगी शिक्षकों की सूची, ड्यूटी से नहीं कटेंगे नाम

UP Board Exam : बागपत बोर्ड परीक्षा Exam को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग vibhag तैयारी में जुट गया है। फरवरी में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा Exam को लेकर प्रधानाचार्यों से शिक्षकों teacher की सूची मांगी है। प्रधानाचार्यों को 15 जनवरी तक कार्यालय में सूची देनी होगी और ड्यूटी duty नहीं करने वाले शिक्षकों teacher के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

UP Board Exam Update 

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड up board की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी, जो 12 मार्च March को खत्म होंगी। इसके लिए जिले भर में 37 परीक्षा Exam केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा Exam देंगे। इस बार माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों teacher को कक्ष निरीक्षक बनाया जाएगा। इन कक्ष निरीक्षकों का डाटा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर पूरे विवरण के साथ अपलोड upload व अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार ही परीक्षकों और कर्मियों की ड्यूटी लगाई जानी है। 

UP Board Exam
UP Board Exam

 

वहीं जो शिक्षक विद्यालय छोड़ चुके हैं अथवा दिवंगत हो चुके हैं, उनके नाम पोर्टल portal से हटा दिए जाएंगे। साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों teacher का डाटा भी प्राथमिकता के साथ अपलोड upload करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की गलत सूचना पाए जाने पर संबंधित विद्यालय vidalaya के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर डीआईओएस DIOS धर्मेंद्र सक्सेना ने सभी प्रधानाचार्य को इसको लेकर निर्देशित किया है। प्रधानाचार्य 15 जनवरी तक शिक्षकों teacher की सूची कार्यालय में जमा करा देंगे। इसके बाद सूची शासन को भेज दी जाएगी, ताकि फरवरी के पहले सप्ताह में शिक्षकों teacher की ड्यूटी duty लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

UP Anganwadi Bharti 2025: इन जिलों में शुरू हुए यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन, जनपद वाइज जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

 

Leave a Comment