UP Board Model Question Paper 2026: यूपी बोर्ड जारी किए कक्षा 10वीं और 12वीं के मॉडल पेपर, समझिए नया परीक्षा पैटर्न

UP Board Model Question Paper 2026: यूपी बोर्ड जारी किए कक्षा 10वीं और 12वीं के मॉडल पेपर, समझिए नया परीक्षा पैटर्न

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2026 के मॉडल क्वेश्चन पेपर Questions model paper यानी प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं। ये मॉडल पेपर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए गए हैं।वेबसाइट website से सभी सब्जेक्ट्स के PDF डाउनलोड download किए जा सकते हैं। इन मॉडल पेपर्स model paper से नए परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम और आंसर शीट Answer sheet के मॉडल को समझने में मदद मिलेगी। फरवरी-मार्च 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं Exam से पहले छात्रों को अपडेटेड पैटर्न Patten में मदद देने के लिए ये कदम उठाया गया है।

10वीं के मॉडल पेपर में बड़े बदलाव Up Board Class 10th Model Paper

बताते चलें कि कक्षा 10वीं के मॉडल पेपर model paper में इस बार कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। प्रश्नपत्र दो हिस्सों में बंटा होगा- पहला भाग 1- MCQ सेक्शन section होगा, जिसमें कुल 20 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे। हर सवाल एक अंक का होगा। छात्रों को अपने उत्तर OMR शीट sheet पर भरने होंगे। साथ ही इसके लिए नीले या फिर काले बॉल पॉइंट पेन का उपयोग करना होगा। इसके लिए व्हाइटनर के उपयोग पर पाबंदी है। साथ ही कुल 50 अंकों के सब्जेक्टिव/डिस्क्रिप्टिव प्रश्न होंगे। जो छात्रों को अपनी आंसर शीट Answer sheet में लिखने होंगे।

सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://examregistration.upmsp.edu.in/ पर जाएं।
अब होमपेज homepage पर मॉडल पेपर या फिर Model Paper का लिंक खोजें और फिर उसपर क्लिक click करें।
यहां अपनी क्लास (10वीं या फिर 12वीं) और फिर सब्जेक्ट subject को चुनें।
विषय के आगे दिए Download के लिंक पर क्लिक करें।
अब पीडीएफ PDF फॉर्मेट में मॉडल पेपर खुल जाएगा।
अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल mobile में इसे सेव कर लें और फिर प्रिंटआउट निकाल लें।
इसके साथ ही UPMSP ने कक्षा 12वीं के लिए भी मॉडल पेपर model paper जारी किए हैं। इससे छात्रों students को ये समझने में मदद मिलेगी कि 2026 की बोर्ड परीक्षा Exam में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे और साथ ही मार्किंग कैसी होगी।

Leave a Comment