327 विद्यालय के पूरे स्टॉफ का फरवरी माह का वेतन रोक दिया है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया, पढ़िए पूरा मामला

By Ravi Singh

Published on:

327 विद्यालय के पूरे स्टॉफ का फरवरी माह का वेतन रोक दिया है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया, पढ़िए पूरा मामला

सीतापुर: ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) Appar I’d बनवाने में प्रधानाध्यापक headmaster लापरवाही बरत रहे हैं। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल इस योजना yojna की रोजाना मॉनिटरिंग हो रही है।

लापरवाही बरतने पर बीएसए ने 327 विद्यालय vidalaya के पूरे स्टॉफ का फरवरी माह mahine का वेतन रोक दिया है। इस कार्रवाई से शिक्षकों teacher में हड़कंप मच गया है। 

अपार आईडी appar I’d विद्यालय में पढ़ने वाले प्रत्येक नौनिहाल की बनाई जानी है। बीएसए BSA इस योजना की रोजाना मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 

Picsart 25 02 02 10 54 23 946
Primary, ka master

 

शुक्रवार को हुई समीक्षा में मालूम हुआ कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों vidalaya के साथ ही परिषदीय विद्यालय भी गंभीर नहीं हैं। किसी विद्यालय में 50 फीसदी तो किसी विद्यालय में अब तक महज 40 फीसदी नौनिहालों की ही आईडी बन सकी है। इसकी वजह से जिले की प्रगति बहुत खराब हो रही है। बीएसए BSA ने 327 विद्यालय के पूरे स्टॉफ का वेतन रोक दिया है। बीएसए BSA अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि अगर दो दिन के अंदर इन विद्यालयों vidalaya में अपार आईडी नहीं बनी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Comment