Viral-video : देख रहे हो सरकारी नौकरी का पावर! स्टेज पर दुल्हन के साथ बैठे दूल्हे को देख सन्न रह गई पब्लिक
इस जोड़ी को देखकर लोग कन्फ्यूज हो गए कि आखिर किसकी तारीफ करें और किसका मजाक उड़ाएं। कुछ ने कहा, “दूल्हे की किस्मत तो कमाल की है, इतनी गोरी दुल्हन मिली।” तो कुछ ने दुल्हन की किस्मत खराब बताई। लेकिन सच कहें, तो ये जोड़ी अपनी शादी से बेहद खुश नजर आ रही है।
वीडियो देखें
👇👇
View this post on Instagram
आपने ये एक लाइन जरूर सुनी होगी कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है, इंसान तो बस उसका बहाना भर होता है। लेकिन कभी-कभी रब ऐसी जोड़ियां भी बना देता है। जिसे देख लोग अपनी आंखें मलने लगते हैं और सोच में पड़ जाते हैं कि ये क्या माजरा है! आखिर ये जोड़ी कैसे बन गई। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां एक दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी को जिसने भी देखा उसकी आंखें चौड़ी हो गई। वजह थी, उन दोनों की रंगत।
दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो को मिले 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शादी के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे थे। दुल्हन का रंग एकदम गोरा दिख रहा है, ऐसा लग रहा जैसे कोई चांदनी रात का उजाला हो, वहीं, दूल्हे का रंग इतना काला कि अंधेरा हो जाए तो वह गायब ही हो जाए। दूल्हे की फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर को अपनी कैमरे की सेटिंग्स बार-बार बदलनी पड़ेगी। इस वीडियो को शेयर करने वाले वेडिंग फोटोग्राफर रवि ने इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल (@ravi_photo_studio_mkp8287) से शेयर किया है। जिसे अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और कमेंट्स की तो बाढ़ आ चुकी है।

दूल्हे को देख लोग उड़ाने लगे मजाक
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इस कपल का मजाक बनाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “ये तो गुलाब जामुन और रसगुल्ले की शादी है।” दूसरे ने लिखा- “ये सरकारी नौकरी का पावर है, भाई की सरकारी नौकरी है।” तीसरे ने लिखा, “ये जोड़ी तो ओरियो बिस्किट की तरह है—काला और सफेद का परफेक्ट कॉम्बिनेशन।” वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट कर इसे मेकअप का कमाल बताया और कहा कि, “दुल्हन ने मेकअप ज्यादा किया है, जिससे गोरा लुक कुछ ज्यादा ही दिख रहा है, वरना ऐसा कंट्रास्ट तो फिल्मों में भी नहीं दिखता।”