Voter List: साल 2025 में कैसे चेक करे वोटर लिस्ट में अपना नाम, यहां जानिए Step By Step पूरा प्रोसेस
भारत Bharat में ओबीसी OBC चुनाव Election हो चुका है। इस बार 2025 में दिल्ली और बिहार में विधानसभा चुनाव Election होने वाले हैं और लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अगर आप इस बार यानी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव election में वोट vote देना चाहते हैं तो पहले ही चेक कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।
वोटर लिस्ट voter list में अपना नाम चेक check करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको https://voters.eci.gov.in/ साइट site पर जाना होगा और यहां इन इलेक्टोरल रोल में सर्च के बाद आप फीचर्स, ईपीआईसी और मोबाइल नंबर के जरिए लिस्ट list में अपना नाम सर्च कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि वोटर लिस्ट voter ID में अपना नाम कैसे चेक करें और अपने पोलिंग स्टेशन पर कैसे सर्च करें।
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
अगर आप सर्च किए गए वोटर लिस्ट voter list में विवरण के साथ नाम देना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स status को फॉलो करना होगा
स्टेप-1: https://voters.eci.gov.in/ पोर्टल सर्च इन इलेक्टोरल रोल पर क्लिक click करने के बाद आपको https://electoralsearch.eci.gov.in पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां पहला सर्च इंजन है।
वोटर लिस्ट में मुख्य नाम कैसे देखें
स्टेप-2: सर्च बाय डिटेल्स पर क्लिक करने के बाद नीचे एक पेज खुलेगा।
स्टेप-3: अब आप यहां अपना राज्य और भाषा चुनें।
स्टेप-4: इसके बाद व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पिता या पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जिला, विधानसभा का चयन करना होगा।
स्टेप-5: फिर कैपचा कोड captcha के बाद सर्च बटन पर क्लिक click करें। आपका नाम वोटर voter लिस्ट list में है या नहीं, इसके पिक्चर स्क्रीन पर आ जाएंगे।
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
अगर आपके पास ईपीआईसी नंबर नहीं है, तो आप मोबाइल नंबर mobile number की मदद से वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च serch कर सकते हैं:
स्टेप-1: सबसे पहले https://electoralsearch.eci.gov.in साइट site पर जाएं और मोबाइल से सर्च करें पर क्लिक click करें।
वोटर लिस्ट में मुख्य नाम कैसे देखें
स्टेप-2: अब नीचे एक पेज page खुलेगा, जिसमें आपको सबसे पहले अपना राज्य state और भाषा चुननी होगी।
स्टेप-3: इसके बाद मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और कैप्चा कोड डालने के बाद ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।
स्टेप-4: अब आपका मोबाइल पर ओपीटीपी आएगा, जो होगा। इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें। आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, इसकी जानकारी information स्क्रीन पर आएगी। इसके अलावा आप ऐप के जरिए भी सर्च कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट voter list में है या नहीं। इसके लिए आपको नामांकन नामांकन ऐप डाउनलोड करना होगा।