मौसम, 29 से बूंदाबांदी, प्रदेश के 17 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बुधवार से फिर से मौसम में बदलाव की आहट है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी से पश्चिमी यूपी में एक और पश्चिमी विक्षोभसक्रिय हो रहा है। इसके असर से पश्चिम के कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं।
वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार के रिए प्रदेश के 17 जिलों में अत्यधिक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के अन्य 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप
खिलने से दिन तो ठंड से राहत है लेकिन पछुआ चलने की वजह से रातें अभी भी सर्द हो रही हैं। कई इलाकों में
घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। प्रदेश के पूर्वी तराई इलाकों में लगातार कई दिनों से घना कोहरा देखने को मिल रहा है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 29 जनवरी से एक और पश्चिमी विवेभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूदाबादी के संकेत हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और अवध क्षेत्र में इस पश्चिमी विक्षोभ का कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है।
यहां छाया रहेगा अत्यधिक घना कोहरा
गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में।
घना कोहरा छाने की संभावना
मऊ, बलिया, देवरिया, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।