WhatsApp में आ रहा है धांसू अपडेट, बिना गैलरी ओपेन किए भेज पाएंगे फोटो-वीडियो, पढ़िए डिटेल्स
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स User की मांग और जरूरत के हिसाब से लगातार नए फीचर्स Features शामिल किए जाते हैं। अब प्लेटफॉर्म Platform में यूजर्स के लिए फोटो और वीडियोज सेंड करना आसान होने वाला है क्योंकि इन्हें शेयर करने के लिए गैलरी ओपेन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।वॉट्सऐप WhatsApp के नए फीचर्स features को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म Wabetainfo ने अपनी नए रिपोर्ट Report में अपकमिंग फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट report में बताया गया है कि इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप में अब फोटो और वीडियो फाइल्स शेयर करने के लिए गैलरी ओपेन नहीं करनी होगी। वॉट्सऐप WhatsApp फॉर एंड्रॉयड 2.25.37.4 वर्जन version में इसकी पहली झलक देखने को मिली है और यह बीटा यूजर्स User के लिए उपलब्ध है।

सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
रिपोर्ट report के साथ ही स्क्रीनशॉट Screenshot भी शेयर किया गया है और इसमें दिख रहा है कि चैट विंडो में अटैचमेंट Attechment मेन्यू में कैमरा के बगल गैलरी इंटरफेस नजर आ रहा है। इसमें हाल ही में क्लिक click किए गए फोटोज और वीडियोज दिखते हैं। यूजर्स User इन फोटोज और वीडियोज पर टैप कर इन्हें सेंड कर सकते हैं। इस तरह अलग से गैलरी Gallery नहीं ओपेन open करनी होगी।
सामने आया है कि अपडेट Update के बाद ऐप App में कैमरा और रीसेंट गैलरी यूजर्स User को इसलिए दिखाई जा रही है, जिससे फोटोज या वीडियोज तुरंत नजर आएं और सिंगल टैप tap पर सेंड send किए जा सकें।

यूजर्स को कब मिलेगा लेटेस्ट अपडेट?
फिलहाल नए इंटरफेस interface की टेस्टिंग चल रही है और इसे बीटा वर्जन version में टेस्ट किया गया है। एक बार बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसका फायदा सभी यूजर्स User को दिया जाएगा और यह सभी के लिए उपलब्ध होगा। इसे अगले साल की शुरुआत में जनवरी या फरवरी में सभी के लिए पब्लिक रोलआउट rollout किया जा सकता है।