100 रुपये से भी कम में आते हैं Jio के ये धांसू रिचार्ज प्लान, वैलिडिटी एक महीने तक की, जानिए सबके फायदे

100 रुपये से भी कम में आते हैं Jio के ये धांसू रिचार्ज प्लान, वैलिडिटी एक महीने तक की, जानिए सबके फायदे

Jio अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज Recharge और दमदार ऑफर्स offer के जरिए लगातार खुश करता रहता है. देश की यह सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी company फिलहाल एक ऐसा पैक ऑफर offer कर रही है, जिसमें सिर्फ 100 रुपये में यूजर्स को कई खास फायदे मिल रहे हैं.फेस्टिव सीजन festival session से पहले शुरू किया गया यह ऑफर अब भी उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी company के पोर्टफोलियो में 100 रुपये से कम कीमत वाले कई छोटे डेटा ऐड-ऑन पैक Pack भी मौजूद हैं, जो बेहतरीन वैल्यू देते हैं

100 रुपये से भी कम में आते हैं Jio के ये धांसू रिचार्ज प्लान

100 रुपये वाले पैक के फायदे

जियो Jio का 100 रुपये वाला ऑफर offer कोई रेगुलर रिचार्ज Recharge नहीं है, बल्कि एक ऐड-ऑन पैक है जिसे मौजूदा प्लान के साथ जोड़कर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पैक के तहत यूजर्स user को 30 दिनों day’s की वैलिडिटी मिलती है. इसमें पूरे महीने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन शामिल है. इसके साथ ही 5GB हाई-स्पीड डेटा Data भी दिया जाता है, जिसे यूजर पूरे महीने अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी इस्तेमाल कर सकता है. इस पैक pack में डेटा Data पर किसी तरह की डेली लिमिट limit लागू नहीं होती

Mobile Tariff Hike 2026 : ₹299 का रिचार्ज ₹359 में! 2026 में इतने बढ़ जाएंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान, जानिए क्या है वजह

77 रुपये वाला ऐड-ऑन

जियो Jio का एक और बजट-फ्रेंडली पैक 77 रुपये rupye की कीमत में उपलब्ध है. इस प्लान Plan में यूजर्स User को Sony LIV का एक महीने का सब्सक्रिप्शन subscription मिलता है. साथ ही JioTV का एक्सेस भी 30 दिनों तक दिया जाता है. यह भी एक ऐड-ऑन पैक है और इसे किसी भी रेगुलर प्लान Plan के साथ एक्टिवेट Active किया जा सकता है. इस पैक की कुल वैलिडिटी 5 दिन day है और इसमें 3GB डेटा Data मिलता है

Leave a Comment